राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण अभियान

राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण अभियान

प्रेषित समय :21:06:33 PM / Fri, Feb 11th, 2022

मुंबई. आदिवासी इलाके पालघर जिले से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अभिनव अभियान शुरू हो रहा है. राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर के नेतृत्व में रविवार से इस अभियान की शुरुआत वृक्षारोपण से होगी. चंद्रानन सागर की प्रेरणा से पिछले कुछ सालों में 1 लाख से ज्यादा वृक्षारोपण हो चुका है.

गोडवाड़ इलाके में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही ज्योति मुणोत के संयोजन में रविवार को पालघर के ढेकाले गांव स्थित नाकोड़ा दर्शन धाम में १३ फरवरी रविवार को 24 तीर्थंकरों तथा गच्छाधिपति दर्शन सागर महाराज के नाम पर वृक्षारोपण होगा. राष्ट्रसंत चंद्रानन सागर महाराज की आचार्य पदवी की 25वीं वर्षगांठ पर पालघर जिले के आदिवासी समुदाय में, वृक्षारोपण, पर्यावरण, जल संरक्षण, रोजगारपरक प्रक्षिक्षण व नशामुक्ति हेतु जागरूकता अभियान जैसे भी कुछ अभिनव कार्य शुरु होने जा रहे हैं. श्रीमती मुणोत के अनुसार साध्वी कल्पितश्रीजी व चारुताश्रीजी के मार्गदर्शन में आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण व कौशल्य विकास की दिशा में भी एक अलग अभियान चल रहा है. राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर की पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण के अलावा आदिवासी कल्याण की इस मुहिम के तहत वहां पर जल संरक्षण के क्षेत्र में भी कुछ योजनाओं पर तैयारी चल रही है. पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयासरत श्रीमती मुणोत के अनुसार पालघर के आदिवासी इलाकों में पिछले कुछ समय से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिसे रोकने के लिए आदिवासी समाज को जागरुक करने की भी ज़रूरत है.

नाकोड़ा दर्शन धाम में रविवार को विराट पैमाने पर आचार्य पदवी रजत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा, पूर्व मंत्री राज के पुरोहित, विरार के विधायक हितेंद्र ठाकुर, सांसद अनिल देसाई, विधायक रविंद्र फाटक, सेलो ग्रुप के चेयरमेन प्रदीप राठौड़ उद्योगपति चुन्नीलाल चंदन, रमेश पामेचा, ओमप्रकाश मेहता व मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टी हुकमीचंद आदि अतिथियों के हाथ से पालघर जिले में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत होगी. आयोजन के लाभार्थी शकुंतला देवी पुखराज चौहान व मदनबेन ज्योतिचंद्र तेलीसरा है. नाकोड़ा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिभाई शाह के नेतृत्व में आचार्य पदवी रजत महोत्सव  की बड़े पैमाने पर चल रही तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इस आयोजन में देश भर से आचार्य चंद्रानन सागर के अनुयाई उपस्थित रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई-नासिक हाईवे पर वॉक पर गई महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर हुई पर मौत

मुंबई में 70 लाख की लूट के बाद देवदर्शन पर निकले बदमाश, एसटीएफ ने उज्जैन में किया गिरफ्तार

जियो सर्विस डाउन, 4 माह में दूसरी बार सेवा बाधित, मुंबई, ठाणे में कॉल-इंटरनेट ठप

मुंबई में ट्रैफिक की वजह से होते हैं 3 फीसदी जोड़ियों में तलाक, अमृता फडणवीस के नए बयान से छिड़ा विवाद

मध्य रेलवे का 72 घंटे का मेगा ब्लॉक, मुंबई लोकल की 350 ट्रेनें और 100 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

Leave a Reply