फ्लायर्स के लिए गुड न्यूज: एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एयर इंडिया-एयर एशिया के यात्री

फ्लायर्स के लिए गुड न्यूज: एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एयर इंडिया-एयर एशिया के यात्री

प्रेषित समय :20:27:45 PM / Sun, Feb 13th, 2022

नई दिल्ली. हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस में शामिल होने के बाद कंपनी कई तरह के बदलाव कर रही है. टाटा समूह की एयर इंडिया और एयर एशिया इंडिया एयरलाइन के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं. कंपनी ने एक समझौता कर यह फैसला किया है कि, अब यात्री एयर इंडिया का टिकट लेकर भी एयर एशिया की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे. सेवाओं में किसी तरह की कोई समस्या आने पर वे दूसरी एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट में सफर कर सकेंगे.

एक ही टिकट पर सफर कर सकेंगे एआई-एयर एशिया के यात्री

एयर एशिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह एक मानक समझौता है, जो विमानन कंपनियों के परिचालन में अंतिम समय में व्यवधान की स्थिति में मेहमानों को समायोजित करने की व्यवस्था देता है. हमारा पहले ही लगभग सभी अन्य भारतीय विमान वाहकों के साथ इस तरह का समझौता है.

दो साल के लिए हुआ समझौता

एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एयरलाइंस कंपनियों के बीच दो साल की अवधि के लिए समझौता किया गया है. एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच हुआ ये समझौता 10 फरवरी, 2022 से 9 फरवरी, 2024 तक केवल डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही लागू रहेगा.

एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा

घाटे से जूझ रही है एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपनी दिवालिया प्रोसेस से होते हुए अपने सही हकदार यानी टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस तक पहुंच गई है. तब से अब तक कंपनी कई तरह के बदलाव कर चुकी है. आपको बताते चलें कि एयर इंडिया और एयर एशिया दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. एयर एशिया इंडिया में टाटा ग्रुप के पास 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वादा हवा-हवाई! न हवाई चप्पल बचेगा, न हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में बैठेगा?

हवाई जहाज में बिल्ली को स्तनपान कराने लगी महिला, स्टाफ के भी उड़े होश

दूल्हे-दुल्हन ने कराया गजब फोटोशूट, हवाई जहाज से कराई बारिश

यूपी : ट्रैक्टर पर सवार होकर महापंचायत में पहुंची प्रियंका गांधी; पीएम पर तंज, कहा- किसानों का बकाया नहीं चुकाया, खरीदे हवाई जहाज

Leave a Reply