नई दिल्ली. जम्मू में टेक्निकल एयरपोर्ट के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संदिग्ध आरोपियों का कोई खतरनाक मकसद तो नहीं था. वो कैसे एयरपोर्ट आए और किस वजह से आए. इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अधिकारी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि अभी तक उनकी मंशा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में टेक्निकल एयरपोर्ट के मेन गेट के बाहर रविवार को दो व्यक्तियों को संदिग्ध तरीके से घूमते पाए जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि राजस्थान के रविंदर लाल (55) और पश्चिम बंगाल के कवि छेत्री (30) को एयरपोर्ट से सुरक्षाकर्मियों ने सुबह करीब पांच बजे पकड़ा और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि दोनों को आगे की पूछताछ के लिए थाना सतवारी को सौंप दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर बोर्ड रिजल्ट में लड़िकयों का जलवा, 12वीं की हर स्ट्रीम में बनीं टॉपर
जम्मू कश्मीर, नोएडा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, जान-माल का कोई नुकसान नहीं
जम्मू कश्मीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीआरएफ के दो आतंकी ढेर
Leave a Reply