अभिमनोजः पीएम मोदी पंजाब में, क्या करेंगे किसान?

अभिमनोजः पीएम मोदी पंजाब में, क्या करेंगे किसान?

प्रेषित समय :08:03:48 AM / Sun, Feb 13th, 2022

नजरिया. पीएम नरेंद्र मोदी 14, 16 और 17 फरवरी 2022 को पंजाब में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.

खबर है कि पीएम मोदी 14 फरवरी को जालंधर में, 16 फरवरी को पठानकोट में और 17 फरवरी को अबोहर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

खबर यह भी है कि किसानों ने उनकी यात्रा का बहिष्कार करने की योजना बनाई है.

याद रहे, कुछ समय पहले पीएम मोदी के पंजाब के फिरोजपुर जाते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी थी, जिसके कारण वे एक फ्लाईओवर के ऊपर 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे थे और बगैर रैली में पहुंचे, वहीं से वापस दिल्ली लौट गए थे.

इसी के मद्देनजर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का कहना था कि पीएम को हेलीकॉप्टर या विमान से पंजाब का दौरा करना चाहिए, क्योंकि अगर वह राज्य में सड़क मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग यह नहीं भूले हैं कि उन्होंने एक साल से अधिक समय सड़कों पर बिताया था.

यही नहीं, किसान आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों की मौत हो गई थी.

सियासी सयानों का मानना है कि कृषि कानून रद्द करके पीएम मोदी ने किसानों के समक्ष सियासी हथियार जरूर डाल दिए थे, लेकिन एक तो किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार के रवैये से किसान अब भी नाराज हैं और दूसरा.... अभी भी किसानों की कई मांगे अटकी पड़ी हैं, लिहाजा यह उम्मीद रखना बेकार है कि किसान सबकुछ भूल चुके होंगे?

देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी के दौरे का राजनीतिक रंग कैसा नजर आता है!

कृषि कानून 20, तो किसान आंदोलन 21....

कृषि कानून 20, तो किसान आंदोलन 21.... news in hindi https://t.co/aPtnbpDpIM

— Palpalindia.com (@PalpalIndia) February 8, 2022
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली फ्री, बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए और क्या-क्या किए वादे

पंजाब: कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह फिर बीजेपी में लौटे, दिसंबर में दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस में फिर मची खलबली, चुनाव प्रचार के बीच अचानक दूसरी बार माता वैष्‍णो देवी के दरबार पहुंचे सिद्धू

Leave a Reply