बाइडेन ने पुतिन को यूक्रेन पर हमले की ‘भारी कीमत’ चुकाने की चेतावनी दी

बाइडेन ने पुतिन को यूक्रेन पर हमले की ‘भारी कीमत’ चुकाने की चेतावनी दी

प्रेषित समय :09:19:42 AM / Sun, Feb 13th, 2022

न्यूयार्क. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने को फिर से कहा और साथ ही रूस को चेतावनी दी कि अगर वो यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी दृढ़ता से जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने ये जानकारी दी. जानकारी के अनुसार बाइडेन ने पुतिन से कहा कि हमले का अंजाम व्यापक मानवीय पीड़ा होगी और रूस की छवि धूमिल होगी. साथ ही बाइडेन ने पुतिन से ये भी कहा कि अमेरिका यूक्रेन पर कूटनीति जारी रखेगा, लेकिन अन्य परिदृश्यों के लिए भी समान रूप से तैयार है.

यूक्रेन संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच फोन पर 62 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत तब हुई जब बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि रूस कुछ ही दिन में और बीजिंग में चल रहे शीत ओलिंपिक के 20 फरवरी को समाप्त होने से पहले आक्रमण कर सकता है. गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों का जमावड़ा कर रखा है और पड़ोसी देश बेलारूस में युद्धाभ्यास के लिए अपने सैनिक भेजे हैं. हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि वो यूक्रेन पर आक्रमण करने वाला है. संकट को और अधिक बढ़ाते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग ने 3000 अतिरिक्त अमेरिकी सैनिक पोलैंड भेजने का आदेश दिया है.

बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका की सेना यूक्रेन में युद्ध नहीं करेगी, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर रूस के खिलाफ गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों का वादा किया है. अमेरिका के अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि विदेश विभाग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास से सभी अमेरिकी कर्मचारियों को को हटाने की घोषणा शनिवार को कर सकता है. हालांकि विदेश विभाग की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UGC ने दी देशभर के विश्वविद्यालयों को खोलने की अनुमति, कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा जरूरी

अंडर-19 विश्व कप: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला, पांचवीं बार चैंपियन बनने उतरी टीम इंडिया

ब्रज में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मनाई गई होली, बसंत पंचमी पर मंदिर में उड़ाया गया गुलाल

Leave a Reply