अंडर-19 विश्व कप: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला, पांचवीं बार चैंपियन बनने उतरी टीम इंडिया

अंडर-19 विश्व कप: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला, पांचवीं बार चैंपियन बनने उतरी टीम इंडिया

प्रेषित समय :18:24:58 PM / Sat, Feb 5th, 2022

एटिंगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जिस अंदाज में खेल रही है ऐसे में टीम का पांचवी बार वर्ल्ड कप जीतना कोई मुश्किल नहीं लग रहा.

दूसरी ओर इंग्लैंड भी कमाल की फॉर्म में है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इंग्लैंड 1998 की चैंपियन है. यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एटिंगा में खेला जा रहा है.

अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 स्तर पर 49 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 37 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 11 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और इंग्लैंड 8 मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े हैं और इनमें 6 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया है. वहीं, 2 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं.

भारत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 के फाइनल में पहुंची है. भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था और 2006, 2016 और 2020 में रनर-अप रहा था. इस बार टीम इंडिया के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद वर्ल्ड कप के दौरान ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान ने शानदार शतक जड़ा. वहीं, उपकप्तान रशीद ने भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इन दोनों की पारियों के दम पर ही टीम इंडिया को जीत मिली.

गेंदबाजों ने भी किया है प्रभावित

वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है. राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने विरोधी टीमों के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है, तो विक्की ओस्तवाल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से उनका साथ निभाया. ओस्तवाल अब तक 10 .75 की शानदार औसत से 12 विकेट ले चुके हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

दोनों टीमें-
भारत- अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार.

इंग्लेंड- जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महिला वर्ल्ड कप: जेमिमा रॉड्रिग्स, शिखा पांडे को बाहर करने पर विवाद, चीफ सेलेक्टर को चुप रहने का आदेश

मुझे 1988 में पता चला कि इंडिया 1983 में वर्ल्ड कप जीत चुका है: पंकज त्रिपाठी

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 8 भारतीय खिलाड़ियों को IPL टीमों ने रिटेन करने से किया मना

भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराया, जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के QF में बेल्जियम से होगी भिड़ंत

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: संजय और हुंडल की हैट्रिक से भारत ने कनाडा को 13-1 से दी मात

Leave a Reply