शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले, निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले, निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे

प्रेषित समय :10:21:20 AM / Mon, Feb 14th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में सोमवार सुबह कारोबार शुरू होते ही निवेशकों में भगदड़ मच गई. जबरदस्त बिकवाली के बीच सेंसेक्स 1,197.86 अंकों की गिरावट से 56955.06 पर खुला, जबकि निफ्टी 348 अंक टूटकर 17,026 पर आ गया.

ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट व अन्य कारणों की वजह से बाजार पर सुबह से ही बिकवाली हावी रही. आलम ये रहा कि सुबह 9.21 बजे तक सेंसेक्स 1,462 अंक और निफ्टी 400 अंकों की बड़ी गिरावट पर 17 हजार से नीचे कारोबार कर रहा था. एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े स्टॉक्स को जबरदस्त गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. एनएसई और बीएसई पर सभी सेक्टर्स में गिरावट दिख रही थी.

एशियाई बाजारों का हाल

भारत से पहले खुलने वाले अन्य एशियाई बाजारों में भी सुबह बड़ी गिरावट दिख रही थी. जापान के बाजार में 2 फीसदी तो सिंगापुर और हांगकांग में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिख रही थी. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका और यूरोप के शेयर बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे, जिसका असर आज दुनियाभर के स्टॉक मार्केट पर दिख रहा है.

निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान

बाजार में बिकवाली हावी होने से बैंक निफ्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. बाजार में बड़ी बिकवाली से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी करीब 5 लाख करोड़ रुपये गिर गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1000 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार हुआ

शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 686 तो निफ्टी में 200 अंकों का उछाल

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद, टाटा स्टील के शेयर में 3त्न से ज्यादा उछाल

Leave a Reply