शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

प्रेषित समय :10:15:20 AM / Fri, Feb 11th, 2022

नई दिल्ली. लगातार तीन दिनों के शानदार उछाल के बाद भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर ब्रैक लग गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्चेंसज का सूचकांक सेंसेक्स 478 अंकों की गिरावट के साथ 58443 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंकों की गिरावट के साथ 17,462 अंकों पर खुला है. लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट और बढ़ती चली गई और सेंसेक्स करीब 650 अंक नीचे जा लुढ़का. फिलहाल सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के असर से कोई भी सेक्बैंटर नहीं बचा. बैंकिंग सेक्टर से लेकर आईटी, ऑटो, रियल एस्स्टे, एफएमसीजी, फार्मा समेत मिडकैप और स्मॉल कैप  स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है तो केवल 2 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.  सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर एनटीपीसी है जिसमें 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 136.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है तो गिरने वाला शेयर टेक महिंद्रा है जो 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1430 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

एसियन पेंट्स, मारुति, बजाज फिनसर्व, एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनैंस, पावर ग्रिड के अलावा इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, लार्सन, कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनटीपीसी के अलावा टाटा स्टील, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, ओनएनजीसी, हिंडाल्को के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 686 तो निफ्टी में 200 अंकों का उछाल

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद, टाटा स्टील के शेयर में 3त्न से ज्यादा उछाल

शेयर मार्केट में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स को 1,000 अंकों का नुकसान, निफ्टी 300 से ज्यादा टूटा

शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट क्रिस्टोफर वुड ने बताया- भारतीय स्टाक मार्केट छू सकता है 1 लाख का लेवल

शेयर मार्केट मेें गिरावट: सेंसेक्स 143 पॉइंट्स गिर कर 58644 पर बंद, एसबीआई का शेयर 1.92% लुढ़का

Leave a Reply