कटनी टनल हादसा में 28 घंटे बाद निकाले गए दो मजदूरों के शव, 7 को बचाया गया

कटनी टनल हादसा में 28 घंटे बाद निकाले गए दो मजदूरों के शव, 7 को बचाया गया

प्रेषित समय :08:37:08 AM / Mon, Feb 14th, 2022

जबलपुर/कटनी. कटनी जिले के स्लीमनाबाद में हुए टनल हादसे में 28 घंटे बाद रविवार रात करीब 12 बजे दो मजदूरों के शव निकाल लिए गए. शनिवार को हादसे में नौ मजदूर खुदाई करते समय फंस गए थे. इनमें से 7 को बचाव दल ने 14 घंटे के भीतर सकुशल निकाल लिया था.

स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी के अनुसार गड्ढे में फंसे मजदूर गोरेलाल कोल पुत्र भागीरथी कोल (30) निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली और सुपरवाइजर रवि मशालकर पुत्र शालिगग्राम मशालकर के शव को रात तकरीबन 12 बजे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कटनी जिला अस्तपाल भेजा गया. एहतियात के तौर पर क्षेत्र की सघन जांच जारी है.

बता दें कि नर्मदा पर बने बरगी बांध का पानी विंध्य इलाके तक पहुंचाने के लिए स्लीमनाबाद में बरगी नहर व्ययवर्तन परियोजना के तहत भूमिगत नहर (अंडरग्राउंड टनल) बनाने का काम चल रहा है. इस कार्य में लगी टनल बोरिंग मशीन(टीवीएम) में आई खराबी को सुधारने के लिए मशीन तक पहुंचने के लिए खोदे जा रहे कुआंनुमा गड्ढे का दो हिस्सा शनिवार की रात तकरीबन आठ बजे धंसक गया. जिसमें नौ श्रमिक 25 फीट की गहराई में दब गए. प्रशासन को हादसे की सूचना मिलने के बाद यहां पर श्रमिकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीइआरएफ की टीम को बुलाकर राहत बचाव कार्य में लगाया गया. वहीं पुलिस, प्रशासन और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर जमे रहे.

ऐसे बचाए गए मजदूर

हादसे के ठीक एक घंटे बाद बचाव दल के जवान क्रेन के सहारे टनल में उतरे और श्रमिक दीपक कोल पुत्र हिचलाल कोल (35), नर्मदा कोल पुत्र काशी प्रसाद कोल (40), मोनीदास कोल पुत्र शिवकरण कोल (31) तीनों निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी को निकाला. इसके बाद बचाव दल ने क्रेन में लगी ट्राली के सहारे गड्ढे में उतरकर रात दो बजे के बाद श्रमिक विजय कोल पुत्र राममिलन (35) सिंगरौली और इंद्रमणी कोल पुत्र राजे कोल (30) निवासी दोनों ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली को निकाला. बचाव दल ने रविवार सुबह करीब 10 बजे मोतीलाल कोल (30) निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी व नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली को बाहर निकाला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ने फिर दम तोड़ा

जबलपुर के माढ़ोताल-गोहलपुर क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी..!

जबलपुर-नैनपुर डेली पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी जारी

जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत

जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 730, संक्रमण लगातार कम हो रहा

Leave a Reply