एमपी हाईकोर्ट व जिला अदालत में 39 दिनों बाद शुरू हुई भौतिक सुनवाई

एमपी हाईकोर्ट व जिला अदालत में 39 दिनों बाद शुरू हुई भौतिक सुनवाई

प्रेषित समय :12:27:17 PM / Mon, Feb 14th, 2022

जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट व जिला अदालत, जबलपुर में 39 दिनों के अंतराल के बाद भौतिक सुनवाई शुरू हुई. सुबह से ही अधिवक्ता व पक्षकार अदालत परिसर में नजर आने लगे. कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रवेश करते दिखे. हाई कोर्ट व जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत प्रत्येक चरण पूरा किया जा रहा है. हाई कोर्ट व जिला बार अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए वकीलों व पक्षकारों को अनुशासित करने में जुटे रहे. हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ व प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना ने वकीलों की मांग पूरी की है. इससे हर्ष की लहर फैल गई है. आभार व्यक्त किया जा रहा है.

जिला बार उपाध्यक्ष अखिलेश चौबे, महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय, पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू व कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन साहू ने भौतिक सुनवाई आरम्भ होने पर वकीलों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते दिखे. वर्चअुल सुनवाई के कारण वकीलों व पक्षकारों को काफी परेशानी हो रही थी. वे हलकान हो रहे थे. लेकिन अब भौतिक सुनवाई शुरू होने से वकीलों व पक्षकारों को अपने मामले भौतिक रूप से शीघ्र सुने जाने की उम्मीद जाग गई है. वे तैयारी के साथ मामले की सुनवाई कराने प्रयास करने में जुट गए हैं. कोर्ट परिसर का वातावरण पहले की तरह चहल-पहल भरा हो गया है. अदालत परिसर के चारों तरफ दुकानों में भी रोशन लौट आई है. वकीलों व पक्षकारों के कोर्ट न आने से उनका धंधा प्रभावित हुआ था. लेकिन अब पूर्ववत सब कुछ ठीक हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ने फिर दम तोड़ा

जबलपुर के माढ़ोताल-गोहलपुर क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी..!

जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत

जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत

जबलपुर-नैनपुर डेली पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी जारी

Leave a Reply