पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित एक कालेज में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एलएलबी की परीक्षा दे रहे एक पुलिस आरक्षक को नकल करते हुए पकड़ लिया, इसके अलावा भी फ्लाइंग स्क्वाड ने नकली करते हुए और भी परीक्षार्थियों को पकड़ा है.
बताया गया है कि रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा लम्बे समय बाद ऑफ लाइन परीक्षाएं ली जा रही है, जिससे परीक्षार्थी अपने आप को कुछ असहज महसूस कर रहे है, यहां तक कि अधिकतर परीक्षार्थी नकल लेकर परीक्षा देने आ रहे है, आज जबलपुर के एक कालेज में एलएलबी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हुई, इस दौरान परीक्षा ड्यूटी कर रहे अधिकारियों ने एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा, वह हाथ में पर्चिया रखकर नकल कर रहा था, कुछ देर बाद फ्लाइंग स्क्वाड पहुंच गई, जिन्हे देख उन परीक्षार्थियों को पसीना आने लगा जो नकल लेकर आए थे, फ्लाईंग स्क्वाड इधर से उधर घूम रही थी, तभी एक स्टूडेंट कुछ असहज सा हो गया, संदेह होने पर स्क्वाड ने कापी उठाई तो नकल की पर्चिया गिरने लगी, जिसका नकल प्रकरण तैयार किया गया, फ्लाइंग स्क्वाड के जाने के बाद कुछ परीक्षार्थी निश्चिंत होकर नकल करने लगे, इस दौरान ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने एक पुलिस आरक्षक को नकल करते हुए पकड़ लिया, एलएलबी की परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने से हड़कम्प मच गया था, परीक्षा के दौरान आज सात नकलचियों को पकड़ा है, जिसमें एक महिला व एक पुलिस आरक्षक शामिल रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ने फिर दम तोड़ा
जबलपुर के माढ़ोताल-गोहलपुर क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी..!
जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
जबलपुर-नैनपुर डेली पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी जारी
जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 730, संक्रमण लगातार कम हो रहा
Leave a Reply