पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नरघैया स्थित होटल पैराडाइज में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के लिए दबिश दे दी, दबिश के दौरान कुछ कमरों में रंगरेलियां मना रहे तीन युवक व दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरघैया स्थित होटल पैराडाइज में लम्बे समय से युवक-युवतियों को रंगरेलियां मनाने के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाते है, यहां पर दिन हो या रात, युवक-युवतियों द्वारा अय्याशी की जाती रही, जिसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को कई बार की गई लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते इस ओर ध्यान देने की जरुरत नहीं समझी गई, पिछले दिनों तिलहरी हुई लूट के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिए गए निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस के कानों पर जूं रेंगी और होटल पैराडाइज में दबिश दी गई, जहां से पुलिस ने कमरों में रंगरेलियां मना रहे तीन युवक व दो युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा है. पुलिस की दबिश से होटल में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, इस दौरान पुलिस ने होटल के अन्य कमरों की भी तलाशी ली और रुके हुए लोगों के नाम, पता व जबलपुर आने के कारणों की जानकारी ली. गौरतलब है कि कोतवाली थानाक्षेत्र अवैध गतिविधियों को केन्द्र बना हुआ है, जहां पर अवैध कार्यो से लेकर अवाछिंत गतिविधियां धड़ल्ले से हो रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मेट्रो बस ने बाईक सवार को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की बस में तोडफ़ोड़, पथराव
जबलपुर में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, एक ने फिर दम तोड़ा
जबलपुर के माढ़ोताल-गोहलपुर क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी..!
जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 730, संक्रमण लगातार कम हो रहा
Leave a Reply