मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने छतरपुर के बड़ामलहरा में ऊर्जीकृत किया 50 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर

मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने छतरपुर के बड़ामलहरा में ऊर्जीकृत किया 50 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर

प्रेषित समय :18:20:37 PM / Tue, Feb 15th, 2022

जबलपुर. मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा 132 केवी सब-स्टेशन में  50 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर जिले की पारेषण क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की है. इस नये 50 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर उर्जीकृत होने से जहां 132 केवी सब-स्टेशन बड़ा मलहरा की स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 90 एमवीए की हो गई है, वहीं इस क्षमता वृद्धि के कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत उचित वोल्टेज स्तर पर प्राप्त हो सकेगी.

ट्रांसफार्मेशन क्षमता हुई 866 एमवीए

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के परीक्षण एवं संचार वृत्त सागर के अति. मुख्य अभियंता इंजी. भीकम सिंह ने बताया कि छतरपुर जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी 220 केवी के एक सब-स्टेशन तथा 132 केवी के छ: सब-स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है. छतरपुर जिले में पहला अति उच्चदाब का सब-स्टेशन 10 मार्च 1973 में बिजावर में स्थापित हुआ था. इस 132 केवी के सब-स्टेशन की क्षमता उस समय 12.5 एमवीए थी.

220 केवी सब-स्टेशन छतरपुर की क्षमता 320 एमवीए (220 केवी साइड) तथा 103 एमवीए (132 केवी साइड) है. इसके अलावा 132 केवी सब-स्टेशन नौगांव की क्षमता 70 एमव्हीए, 132 केवी सब स्टेशन खजुराहों की क्षमता 103 एमवीए, 132 केवी सबस्टेशन लवकुशनगर की 90 एमवीए, 132 केवी सब-स्टेशन बड़ा मलहरा 90 तथा 132 केवी सब-स्टेशन बिजावर की क्षमता 90 एमवीए है. इस तरह छतरपुर जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 866 एमवीए की हो गई है.

33 केवी के चार फीडरों से होती है सप्लाई

बड़ा मलहरा 132 केवी सब-स्टेशन से 33 केवी के 4 फीडरों के माध्यम से बड़ा मलहरा क्षेत्र के दरगवां, भगवां, बड़ा मलहरा एवं गुलकंज क्षेत्र के 141 गांवों के 4 एचटी कनेक्शन सहित 33,600 से अधिक उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है. अतिरिक्त नया ट्रांसफार्मर सागर परीक्षण एवं संचार वृत्त के अंतर्गत टीकमगढ़ परीक्षण संभाग द्वारा स्थापित किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

Leave a Reply