नई दिल्ली. देश की सबसे लंबी रेल सुरंग की खुदाई का काम पूरा हो गया है. यह सुरंग जम्मू-कश्मीर को देश के सभी बाकी हिस्सों से जोड़ देगी. एएनआई की खबर के मुताबिक उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजनाके तहत कटरा-बनिहाल खंड में सुंबर से अर्पिचला के बीच सुरंग की खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है. दोनों स्टेशनों के बीच सुरंग की लंबाई 12.75 किलोमीटर है. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी कुमार ने भी इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कटरा-बनिहाल सेक्शन पर सुंबर और अर्पिचला स्टेशन के बीच टनल संख्या 49 देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है. रेलमंत्री ने टनल खुदाई पूरा करने वाली टीम और टनल की तस्वीरों को भी साझा किया है.
कटरा और बनिहाल के बीच 110 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जोरो पर हैं. इस लाइन में कई पुल और सुरंगें बनाई जा रही हैं. इसके अगले दो वर्षों में पूरा होने की संभावना है. यह परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन का हिस्सा है. बारामुला तक 326 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा रही है. 326 किलोमीटर में से 215 किलोमीटर रेलमार्ग का कार्य पूरा हो चुका है. कटरा-बनिहाल रेल सेक्शन (111 किलोमीटर) के शेष हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 2023 तक इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है. कटरा-बनिहाल खंड निचले हिमालय के पहाड़ी इलाकों से होकर गुजर रहा है. इसके तहत कई पुलों और सुरंगों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दुर्गम पहाड़ों के बीच से सुरंग निकालना वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है. टी-49 टनल में दो ट्यूब हैं. एक मेन टनल है और दूसरी एस्केप टनल है. सुरंग का निर्माण में एनेटीएम (न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड) विधि का इस्तेमाल किया गया है. यह एक ड्रिल और ब्लास्ट विधि है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस ने बदल दिया अपना LOGO, अब अशोक स्तंभ की जगह दिखेगा इंडिया गेट
राहत : देश भर में घटी कोरोना की रफ्तार, दिल्ली में 500 के करीब पहुंचा नये मामलों का आंकड़ा
सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस की उदघाटन ट्रिप को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी
रवि तेजा की फिल्म ‘खिलाड़ी’ पर दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज
Leave a Reply