सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस की उदघाटन ट्रिप को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी

सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस की उदघाटन ट्रिप को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई हरी झंडी

प्रेषित समय :18:55:53 PM / Mon, Feb 14th, 2022

कोटा. नई परिचालित गाड़ी सं. 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस की उदघाटन ट्रिप पर आज गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने आये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने इनका वर्किंग कोटा मंडल के रनिंग एवं चैकिंग स्टाफ को दिलवाने के लिये उनका माल्यापर्ण कर स्वागत किया.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से क्षेत्रवासियों, रेलकर्मचारियों एवं यूनियन की लम्बित मांग आज पूरी हुई एवं नई गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस का आज सोगरिया स्टेशन से परिचालन प्रारंभ हुआ, जिसे स्वयं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में रेलकर्मचारी सोगरिया स्टेशन पर एकत्रित हुये एवं गाड़ी का वर्किंग कोटा मंडल के टिकिट चैकिंग एवं रनिंग स्टाफ को मिलने की खुशी में यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में जोरदार नारों के साथ लोकसभा अध्यक्ष का अभिनन्दन किया एवं माल्यापर्ण कर उनका धन्यवाद प्रेषित किया.

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने गाड़ी परिचालन की घोषणा होने के साथ ही मंडल से लेकर महाप्रबंधक तथा व्यक्तिगत रूप से लोकसभा अध्यक्ष से भी वार्ताकर इस गाड़ी का वर्किंग कोटा मंडल को दिलवाने की मांग की थी एवं स्वयं मुख्यालय जाकर इसकी वर्किंग के आदेश जारी करवाये फलस्वरूप आज पहली ट्रिप में जा रहे लोको पायलेट कॉमरेड लीला सिंह मीणा एवं सहायक लोको पायलेट कॉमरेड सीताराम मीणा तथा गाड़ी कॉमरेड जीएल मीणा एवं कॉमरेड आरपी मीणा का माल्यापर्ण कर यूनियन ने स्वागत कर रवाना किया.

इस अवसर पर यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बीएन शर्मा, उदयप्रकाश मीणा, रामनिवास मीणा, हरकेश मीणा, भूपेन्द्र, अनिल कुमार सिंह, सुनील विजय, हरिश अहीर, रमीज, ओपी मीणा, गौरव कश्यप, विनोद शर्मा, जसवंत सिंह, ओम प्रकाश राजपूत, तुलसी, पंकज टटवाल, अनिल शर्मा, प्रशांत गौतम, गोविन्द यादव, रवि शर्मा, लक्षराज, संजय मीणा, शशीपाल सिंह, बच्चु सिंह, राजेश गौतम, जगमोहन सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU के प्रयास सेे कोटा के रनिंग एवं चैकिंग स्टाफ को मिली नई गाड़ी के वर्किग की सौगात

कोटा वर्कशॉप की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य कारखाना इंजीनियर संजय कुमार को डबलूसीआरईयू ने ज्ञापन सौंपा

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा छठी खेलकूद इंडोर व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 फरवरी से

कोटा में रेल कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आयोजित, कई अनुदान हुए स्वीकृत

राजस्थान के कोटा में अंतिम संस्कार के बाद 9वें दिन जिंदा लौट आया बुजुर्ग, जानिए पूरी कहानी

कोटा में बीजेपी विधायक के सामने जूतमपैजार, चुनाव हारी हुई महिला प्रत्याशी ने नेता को चप्पलों से पीटा

Leave a Reply