यूपी-पंजाब के करीब 24 भाजपा नेताओं को दी वीआईपी सुरक्षा, इस लिस्ट में यह लोग हैं शामिल

यूपी-पंजाब के करीब 24 भाजपा नेताओं को दी वीआईपी सुरक्षा, इस लिस्ट में यह लोग हैं शामिल

प्रेषित समय :13:56:09 PM / Wed, Feb 16th, 2022

नई दिल्ली. चुनाव में खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार बीजेपी के करीब 24 नेताओं को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है. ये नेता पंजाब और उत्तर प्रदेश के हैं. इनकी सुरक्षा में अब सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान तैनात कर दिए गए . सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं को चुनावों तक ये सुरक्षा दी गई है. चुनाव के बाद इनकी सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की जाएगी. जिन नेताओं को वीआईपी सुरक्षा मिली है, उनमें प्रमुख हैं सुखविंदर सिंह बिंद्रा, परमिंदर सिंह ढींडसा,अवतार सिंह जीरा, निमिषा टी मेहता, सरदार दीदार सिंह भट्टी, सरदार कंवर वीर सिंह तोहरा, सरदार गुरप्रीत सिंह भट्टी और सरदार हरियट कमल.

किसे मिलती है वीआईपी सुरक्षा

गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के आधार पर वीआईपी सुरक्षा प्रदान की जाती है. चूंकि पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के दौरान नेताओं पर सुरक्षा संबंधी जोखिम रहता है, इसलिए चुनाव तक कुछ लोगों को वीआईपी सुरक्षा दी जाती है. वीआईपी सुरक्षा के तहत छह कैटेगरी होती हैं. इनमें एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड, जेड-प्लस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप  शामिल हैं. इनमें से स्क्कत्र केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि अन्य सुरक्षा श्रेणियों की सुरक्षा खुफिया विभाग के इनपुट के आधार पर किसी भी व्यक्ति को प्रदान की जा सकती है. प्रत्येक श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या अलग-अलग होती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में चुनाव लड़ रहे कई अरबपति, छह उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान खत्म, गोवा में 75 फीसदी के साथ बंपर वोटिंग

सबसे बड़े फ्रॉड पर सरकार का बयान: ABG Shipyard घोटाला पिछली सरकार की देन, यूपीए राज में ही NPA हो गया था अकाउंट

यूपी: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग, 586 प्रत्याशी मैदान में

यूपी में सेकेंड फेज की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी की अपील- पहले वोट, योगी का बयान- उत्तर प्रदेश में मुकाबला 80 V/S 20

Leave a Reply