नई दिल्ली. बुधवार को सोने की कीमत लगभग सपाट रही. राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत आज 49,254 पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 49,253 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये में भी आज 25 पैसे का सुधार देखा गया, जिसके चलते सोने की कीमत स्थिर रही.
चांदी में बुधवार को 332 रुपये का उछाल आया. चांदी 63,157 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. बीते कारोबारी दिन में चांदी का भाव 62,825 रुपए प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने की कीमत में 0.24 प्रतिशत का उछाल देखा गया. उनके अनुसार, सोना 1,857 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी ने 23.52 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार किया.
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चांदी में जबर्दस्त 4400 रुपए की गिरावट, सोने की कीमत में उछाल, जानें आज का भाव
बहू ने भांजे के साथ मिलकर लूटा ससुराल से 1 करोड़ का सोने की ज्वेलरी
जयपुर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार, जीभ के नीचे छुपाकर लाया था सोने के दो बटन
सोने की कीमतों में तेजी जारी, चांदी के भाव भी बढ़े
एक हफ्ते के हाई पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी 700 रुपये से ज्यादा हुई महंगी
Leave a Reply