रीयलमी ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ ये हैं फीचर्स

रीयलमी ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ ये हैं फीचर्स

प्रेषित समय :16:13:02 PM / Wed, Feb 16th, 2022

नई दिल्ली. रीयलमी ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन Realme 9 pro और Realme 9 pro Plus लॉन्च कर दिए हैं. हम यहां आपको इन स्मार्टफोन्स की कीमत फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

Realme 9 Pro Plus
रीयलमी 9 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर दिया गया है. फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल मैमोरी और दूसरा 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह 60 वॉट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. फोन में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. यह फोन डुअल सिम है और दोनों सिम 5जी सपोर्ट करता है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा.

Realme 9 Pro Plus डिस्प्ले और कैमरा
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की सुपर एमोलिड डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme 9 Pro
रीयलमी 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है. फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मैमोरी और दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी. फोन में वर्चुअल रैम दी गई है. मतलब इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की रैम को 5जीबी और बढ़ाया जा सकता है. इस तरह इस वेरिएंट की रैम 13 जीबी तक हो जाएगी. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह 33 वॉट का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. फोन में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है. यह फोन डुअल सिम है और दोनों सिम 5जी सपोर्ट करता है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा.

Realme 9 Pro डिस्प्ले और कैमरा
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 2412X1080 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कीमत
Realme 9 pro Plus की शुरुआती कीमत 24999 रुपये है वहीं Realme 9 pro की शुरुआती कीमत 17999 रुपये है. Realme 9 pro Plus को 21 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा वहीं Realme 9 pro को 23 फरवरी से खरीदा जा सकता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है 6GB RAM वाला रेडमी का रेडमी नोट 10T 5G बजट स्मार्टफोन

Infinix ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला किफायती 5G स्मार्टफोन, 18 फरवरी को होगी पहली सेल

7 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ Redmi का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

रियलमी ने लांच किया C35 स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा

लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला Moto G Stylus स्मार्टफोन

6000 रुपये के बजट में Itel ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, 3 कैमरे और बड़ी डिस्प्ले समेत मिलेंगे ये फीचर

Leave a Reply