नई दिल्ली. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी की जांच के तहत चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावे के भारत स्थित परिसरों पर छापा मारा है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा) और बेंगलुरु में कंपनी के परिसरों पर छापे मारे गए.
सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने कंपनी, उसके भारतीय व्यवसायों और विदेशी लेनदेन के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के तहत वित्तीय दस्तावेजों को देखा उन्होंने कहा कि कुछ रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं. हालांकि कंपनी ने कहा कि देश में उसका संचालन पूरी तरह कानून के पालन के साथ चल रहा है.
चीनी टेलिकॉम कंपनी ने एक बयान में कहा, हमें आयकर दल के हमारे ऑफिस आने और कुछ कर्मचारियों से साथ पूछताछ के बारे में बताया गया है. हुवावे को भरोसा है कि भारत में हमारा संचालन सभी कानूनों और विनियमों के अनुरूप हैं. हम अधिक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क करेंगे और नियमों के अनुसार पूरा सहयोग करेंगे और सही प्रक्रिया का पालन करेंगे. सरकार ने हुवावे को 5जी सर्विसज के परीक्षण से बाहर रखा है.
हाल ही में हुवावे को भारती एयरटेल से ट्रांसमिशन नेटवर्क के रखरखाव का करीब 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर दोनों कंपनियों के बीच मौजूदा सौदे का हिस्सा है. सूत्रों ने बताया था कि सालाना रखरखाव अनुबंध के तहत हुवावे को मिला ऑर्डर 150 करोड़ रुपये से कम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बुर्का पहनी महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, पुलिस के साथ भी की हाथापाई
एमपी में अब नई सड़कों पर निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा, यह होगी व्यवस्था
मुंबई में वाटर टैक्सी सर्विस होगी शुरु, केवल 45 मिनट में पूरा होगा मुंबई और नवी मुंबई के बीच का सफर
सोनम कपूर के पति पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, US शिपमेंट कंपनी से भिड़े आनंद आहूजा
क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने का मतलब कानूनी मान्यता मिलना नहीं: निर्मला सीतारमण
Leave a Reply