पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इंदौर में रहने वाले बीबीए के छात्र आकाश बडिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आकाश ने इस मामले में तेजाजी नगर थाना के एसआई विकास शर्मा व चंदन नगर थाना के टीआई को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया, यहां पर घटना से पहले मोबाइल स्टेटस पर इनके नाम भी डाले है. इस मामले में एरोड्रम थाना की एसआई कल्पना चौहान का कहना है कि घटना विजय श्री नगरा है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगें, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
बताया गया है कि आकाश पिता माणकचंद बडिया उम्र 21 वर्ष महाराजा रणजीतसिंह कालेज में बीबीए प्रथम वर्ष का स्टूडेंट रहा, जो दस फरवरी को कालेज में अध्ययनरत साथी जान्हवी शर्मा को लेकर घूमने गया था, जिन्हे एसआई विकास शर्मा ने देख लिया तो पकड़कर चंदन नगर थाना ले आए, जहां पर स्टाफ के सामने फटकार लगाई, झूठे केस में फंसाने, भाई को सस्पेंड करने व परिवार को परेशान करने की धमकी दी, इसके बाद से ही आकाश तनाव में रहा, जिसके चलते आकाश ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में आकाश के भाई विकास सनावद ने यह भी आरोप लगाए है कि उसके भाई को वाट्सएप कॉल करके भी धमकाया रहा. इधर मामले में टीआई दिलीप पुरी का कहना है कि आकाश ने अपने स्टेट्स पर चंदन नगद टीआई के कारण जान देने की बात कही है लेकिन मेरा नाम नहीं दिया है, टीआई पूर्व या वर्तमान यह भी नहीं बताया है. एसआई विकास शर्मा ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे है आकाश की मां माधुरी चंदननगर थाना में नगर सैनिक है, आकाश द्वारकाधीश कालोनी की जान्हवी को 8 दिन पहले अपने साथ ले गया था, इस मामले में एरोड्रम थाना में गुमशुदा का मामला दर्ज रहा, जान्हवी मेरी रिश्तेदार नहीं है लेकिन वह घर के पास ही रहती है इसलिए परिवार की मदद की है, उसकी मौत से मेरा कोई लेना देना नहीं है, मैं उसे थाना लेकर नहीं गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में 3 शातिर नकबजनों से 14 चोरियों का खुलासा, 13 लाखं रुपए के जेवर बरामद
एमपी के जबलपुर में कोरोना के 45 संक्रमित मिले, 1 की मौत
एमपी के सिहोर में बिजली चोरी पकडऩे पहुंचे बिजली कर्मियों के साथ मारपीट, जेई को कुएं में फेंका
Leave a Reply