यूक्रेन संकट के बीच रूस ने अपनी कुछ सैन्य टुकड़ियों को पीछे हटाने की घोषणा की

यूक्रेन संकट के बीच रूस ने अपनी कुछ सैन्य टुकड़ियों को पीछे हटाने की घोषणा की

प्रेषित समय :08:55:55 AM / Thu, Feb 17th, 2022

मास्को. रूस ने मंगलवार को कहा कि सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहीं कुछ सैन्य टुकड़ियां अपने सैन्य अड्डे के लिए लौटने लगी हैं. हालांकि, रूस ने वापसी का ब्योरा नहीं दिया है. इससे यह उम्मीद जगी है कि शायद रूस की योजना यूक्रेन पर हमला करने की न हो. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने जिन सैन्य टुकड़ियों के लौटने की बात कही है, वे कहां से लौट रही हैं और उनकी संख्या कितनी है. यह ऐलान रूसी विदेश मंत्री के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने संकेत दिए थे कि उनका देश उन सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर बातचीत जारी रखने के लिए राजी है, जिसने यूक्रेन संकट को जन्म दिया. तनाव पैदा होने के हफ्तों बाद रूस के रुख में यह परिवर्तन दिखा.

हालांकि, अब भी पश्चिमी देशों के अधिकारी यह चेतावनी देना जारी रखे हुए हैं कि रूस किसी भी क्षण यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह सैन्य साजो सामान सीमा की ओर ले जा रहा है. कुछ तो बुधवार को संभावित हमले का दिन बता रहे हैं.

इस बीच, ब्रसेल्स में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, ‘‘अभी तक हमने जमीन पर कोई तनाव नहीं देखा है, ना ही हमें यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की उपस्थिति में कोई कमी दिखी है.’’ इस ऐलान के बाद विश्व बाजार समेत रूसी मुद्रा रूबल के भाव में उछाल देखने को मिला है. हालांकि, यूक्रेन के नेता रूस की इस घोषणा पर संदेह जता रहे हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा, ‘‘रूस लगातार कई तरह के बयान दे रहा है. यही वजह है कि हमने नियम बनाया है कि हम सुनी हुई बातों पर विश्वास नहीं करेंगे. हम देखने के बाद विश्वास करेंगे.’’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

साइबर अटैक : डिफेंस मिनिस्ट्री और मिलिट्री समेत 10 वेबसाइट्स हैक, यूक्रेन बोला- हमले के पीछे रूस का हाथ

बिहार के 800 छात्र यूक्रेन में फंसे, एयरलिफ्ट कराकर जान बचाने की लगा रहे गुहार

यूक्रेन पर कल सुबह हमला करेगा रूस, मरियापोल शहर पर होगा पहला निशाना: अमेरिकी रक्षा सूत्र

भारत की चेतावनी के बाद यूक्रेन में रह रहे छात्र परेशान, फ्लाइट्स के टिकट के दाम हुए दोगुने

एमपी का युवक यूक्रेन में फंसा, कहा कल क्या होगा पता नहीं..!

Leave a Reply