कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पश्चिमी बर्धमान जिले में एक दिल दहलाने वाली घटी है. जिले के सालानपुर में अपराधियों ने टीएमसी के नेताओं को घर में बंद कर जलाने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता से उनकी जान बच गई है. अपराधियों ने सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी में तृणमूल कांग्रेस नेता असीम नाग व सचिन नाग के आवास का दरवाजा बाहर से बंद कर घर में आग लगा दी. अपराधियों की साजिश पूरे परिवार को आग में जलाकर मारने की थी. घटना के तत्काल बाद इलाके में पहरा दे रहे दो पुलिस जवानों की नजर घर के अंदर पड़ गई. इसमें बाइक जलती हुई दिखी. जवानों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के 108 नगरपालिकाओं में 27 फरवरी को मतदान हैं. चुनाव को लेकर राज्य के विभिन्न इलाकों में तनाव हैं और हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ है. नेताओं के बीच आपसी रंजिश भी खुलकर सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि वह स्थिति पर पूरी निगरानी रख रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपराधियों की ओर से की गई आगजनी में दो बाइक जलकर खाक हो गई. घर के गैरेज में मौजूद बोलेरो कार को किसी तरह आग से बचा लिया गया. घटना को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया था. मौके से शराब की 8 बोतलें बरामद की गई हैं. इसमें से पेट्रोल की महक आ रही है. माना जा रहा है कि पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है. घटनास्थल के पास एक गैस सिलेंडर भी मौजूद था. सलानपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस बीच टीएमसी के नेताओं ने दोषियों की खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मांग की गई कि पुलिस ऐसे तत्त्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बंगाल नगर निगम चुनावों में TMC की प्रचंड जीत, ममता ने जनता का जताया आभार
बंगाल विधानसभा का अधिवेशन स्थगित, राज्यपाल और ममता सरकार के बीच घमासान चरम पर
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नया कारनामा: बिना घोषणा के ही रणजी टीम बना दी और भेज दिया बंगाल
अभिमनोजः पश्चिम बंगाल में मोदी टीम ने जो सियासी गलतियां की, उनका नुकसान बीजेपी को लगातार हो रहा है!
Leave a Reply