जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत 15 हजार रुपए फेंककर भागा बीआरसी..!

जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत 15 हजार रुपए फेंककर भागा बीआरसी..!

प्रेषित समय :19:19:43 PM / Fri, Feb 18th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के अटल अंजुमन स्कूल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब निरीक्षण करने आए शिक्षा विभाग के बीआरसी हरिओम पाठक को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण (ईओडब्ल्यू) टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही हरिओम पाठक रिश्वत के रुपए फेंककर भाग निकला. जिसे समझाइश देकर रोका और समझाइश देकर शांत कराया.

इस संबंध में ईओडब्ल्यू डीएसपी मंजीतसिंह ने बताया कि कंदेेली जिला नरसिंहपुर में अटल अंजुमन स्कूल की नवीन मान्यता के लिए मोहम्मद हुसैन पठान ने बीआरसी कार्यालय में आवेदन दिया, जिसपर बीआरसी हरिओम पाठक ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसपर आवेदक हरिओम शर्मा ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से शिकायत की, इसके बाद आवेदन मोहम्मद हुसैन ने बीआरसी हरिओम पाठक से संपर्क किया और आज हरिओम पाठक निरीक्षण करने के बहाने कंदेली स्थित अटल अंजुमन स्कूल पहुंच गए, जहां पर मोहम्मद हुसैन ने बीआरसी हरिओम पाठक को रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए तभी ईओडब्ल्यू टीम के डीएसपी मंजीतसिंह, निरीक्षण मुकेश खम्परिया, लक्ष्मी यादव, स्वर्णजीतसिंह धामी, प्रेरणा पांडेय, शशिकला मस्कोले, एसआई कीर्ति शुक्ला, विशाखा तिवारी ने दबिश देकर बीआरसी हरिओम पाठक को रंगे हाथ पकड़ लिया.

ईओडब्ल्यू की टीम के हत्थे चढ़ते ही बीआरसी श्री पाठक ने रिश्वत की राशि फेंकी और दौड़ लगा दी, जिससे हड़कम्प मच गया. बीआरसी हरिओम पाठक को किसी तरह पकड़कर समझाइश देकर बिठाया गया, इसके बाद भी वह विवाद करने पर उतारु रहा. बताया गया है कि बीआरसी हरिओम पाठक रिश्वत की पहली किश्त के रुप में दस हजार रुपए पहले ले चुका था, इसके बाद 15 हजार रुपए के लिए आवेदक मोहम्मद हुसैन पर लगातार दबाव बना रहा था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

Leave a Reply