राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई, गुजरात पुलिस के 4 जवानों समेत 5 की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई, गुजरात पुलिस के 4 जवानों समेत 5 की मौत

प्रेषित समय :11:07:51 AM / Tue, Feb 15th, 2022

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपुतली इलाके में सोमवार आधी रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां के भाबरू थाना इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई. हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक मुल्जिम की मौत हो गई. यह कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी. हादसे में मारे गये सभी पुलिसकर्मी गुजरात पुलिस के थे. हादसा भाबरू थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास हुआ. हादसे के बाद कार कबाड़ में तब्दील हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई. हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है.

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात आधी रात को करीब 2.30 बजे हुआ. उस समय गुजरात पुलिस के 4 पुलिसकर्मी दिल्ली से किसी मुल्जिम को पकड़कर कार से वापस गुजरात जा रहे थे. इसी दौरान भाबरू इलाके में पर उनकी कार नींझर मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार में सवार चारों पुलिसकर्मियों और मुल्जिम की मौत हो गई.

हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है

हादसे की सूचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने सभी शवों को स्थानीय राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे कैसे हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हो सकता है. भाबरू पुलिस ने गुजरात पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. भाबरू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट

सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुये ट्वीट कर कहा कि दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पति की बारात में राजस्थान से पुलिस लेकर पहली पत्नी पहुंच गई उज्जैन, फिर यह हुआ

राजस्थान: मासूम से दुष्कर्म-हत्या के मामले में पॉक्सो कोर्ट का फैसला, आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, चार बीजेपी MLA बजट सत्र तक सस्पेंड

राजस्थान: Cryptocurrency के लिए किया दोस्त को किडनैप, कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो, फिरौती भी मांगी

गुजरात: 19 शहरों से नाइट कर्फ्यू हटा, 8 महानगरों में फिलहाल जारी रहेगा, दुकानें रात 11 बजे तक ही खुलेंगी

गुजरात के तट से पकड़ी गई 2 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स, 234 किलो मेथमफेटामाइन भी पकड़ाया, एनसीबी और नौसेना का ऑपरेशन

अहमदाबाद IPL टीम कहलाएगी गुजरात टाइटंस, राशिद खान और शुभमन गिल को किया गया साइन

गुजरात के बनासकांठा में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर कोहराम, बारातियों के पगड़ी बांधने पर हुआ जमकर पथराव

Leave a Reply