केंद्र सरकार ने दी कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सुरक्षा, 11 जवान रहेंगे साथ

केंद्र सरकार ने दी कुमार विश्वास को Y कैटेगरी की सुरक्षा, 11 जवान रहेंगे साथ

प्रेषित समय :18:22:50 PM / Sat, Feb 19th, 2022

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी है. कुमार विश्वास अब 11 सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.  

गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटिगरी की सिक्योरिटी देने का बड़ा फैसला किया है. कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते खलिस्तान समर्थक के निशाने पर हैं और उन्हें धमकी दी जा रही हैं. कुमार विश्वास की जान को खतरा होने की आशंका के चलते उन्हें ये सुरक्षा दी गई है.

वहीं दूसरी ओर कवियों के एक समूह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी कुमार विश्वास के आरोपों का खंडन करते हुए कवियों का अपमान किया. विश्वास ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए खालिस्तान समर्थकों के साथ सहानुभूति रखने की बात कही थी.

एक खुले पत्र में कवियों ने कहा कि वे केजरीवाल द्वारा उनका उपहास करने के कथित प्रयास से आहत हैं और कहा कि उन्हें कवियों का अपमान करने के बजाय आरोपों का मुकाबला करने के लिए तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर लगाए खालिस्तानी-अलगाववादी समर्थक होने के आरोप

डॉ. कुमार विश्वासः समंदरों की तलाशी कोई नहीं लेता...!

जाने-माने कवि डॉ कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी जानकारी

Leave a Reply