दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शनिवार को डीआरजी जवानों ने मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराया. सर्चिंग के दौरान जवानों को मौके से मारे गए नक्सली का शव, पिस्टल, टिफिन बम, नक्सली वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किया है. सारे जवान सुरक्षित हैं और लौट आए हैं. मारा गया नक्सली मलांगर एरिया कमेटी का कमांड इंचार्ज था. मुठभेड़ अरनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
ग्राम बुरगुम के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस पर डीआरजी जवानों को एरिया डॉमिनेशन के लिए भेजा गया था. सर्चिंग के दौरान जंगल में पहाड़ी की ओर बढ़ते हुए पहले से घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल और पहाड़ी का सहारा लेकर भाग निकले.
नक्सली ब्लैक ड्रेस व अन्य सामान बरामद
फायरिंग बंद होने के बाद जवानों ने सर्चिंग शुरू की तो मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान अरनपुर के बुरगम निवासी अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी (34) के रूप में हुई. शव के पास से ही जवानों ने एक पिस्टल, एक होलेस्टर, एक खाली बरामद किया. वहीं आसपास के क्षेत्र से एक प्लास्टिक का थैले में काले रंग की नक्सली वर्दी, 5 किलो का टिफिन बम, 5 मीटर इलेक्ट्रॉनिक वायर, वायर कटर, टिफिन बम का स्विच सहित अन्य सामान मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: रायपुर में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, छह महिलाओं की मौके पर मौत, पांच लोग घायल
छत्तीसगढ़ के कर्वधा में लग्जरी बस पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की मौत
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की टिप्पणी: पत्नी परेशान होकर मायके जाए तो तलाक नहीं, पति की अपील खारिज की
छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मियों व वकीलों के बीच विवाद, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट
छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मियों व वकीलों के बीच विवाद, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट
Leave a Reply