एमपी में पुलिसवाले से शादी करने घोड़ी चढ़ी दुल्हन, मंडप तक किया जमकर डांस

एमपी में पुलिसवाले से शादी करने घोड़ी चढ़ी दुल्हन, मंडप तक किया जमकर डांस

प्रेषित समय :17:13:42 PM / Sun, Feb 20th, 2022

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मालवीय परिवार ने अपनी छोटी बेटी सुरभि की शादी बड़े धूमधाम से की. शादी अनोखी थी और इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर लगता है कि अब लड़के-लड़की में कोई फर्क नहीं. इस शादी की खास बात ये थी कि एक तरफ दूल्हा बारात लेकर निकला, तो दूसरी तरफ दुल्हन भी घोड़ी पर डांस करते हुए निकली.

गौरतलब है कि रायसेन निवासी रतनलाल मालवीय की छोटी बेटी की शादी सलामतपुर, रायसेन निवासी पुलिसकर्मी विजय मालवीय के साथ हुई. दुल्हन बनी सुरभि अपने साजन के घर जाने से पहले जमकर नाचीं. जैसे ही उनकी बारात निकली, पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा होने लगी. दूर- दूर से लोग इस बारात को देखने मौके पर पहुंचे.

लोगों ने कहा- समानता का संदेश दिया

दुल्हन की बरात निकलने पर लोगों का कहना था कि समाज में समानता का संदेश देने का यह बेहतरीन तरीका है. इसमें सभी को उत्साह के साथ शामिल होना चाहिए. इस मामले पर लड़की के परिजनों ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो अपनी बेटी की शादी इस तरह से करने में कामयाब हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश के सारणी ताप गृह की 4 इकाईयों को बंद करने की तैयारी

मध्य प्रदेश में तीन स्थानों के नाम बदलने को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

मध्य प्रदेश में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, सरकार उठाने जा रही है कदम

मध्य प्रदेश में अब 6 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती होगी, यह है पूरी खबर

मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनीं देश की सबसे युवा महिला अंपायर

Leave a Reply