लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 59 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इस चरण के चुनाव में 627 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ-साथ योगी सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं. मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में यूं तो कई पार्टियां किस्मत आजमा रही हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है. यूपी के चुनाव मैदान में इस बार आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. यूपी के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है, हाथरस में 7.62%, फिरोजाबाद में 9.85%, कासगंज में 9.53%,एटा में 10.16%, मैनपुरी में 11.02%, फर्रुखाबाद में 5.88%, कन्नौज में 10.11%, इटावा में 6.83%, औरैया में 7.74%, कानपुर देहात में 6.83%, कानपुर में 5.66%, मतदान की खबर है
शिवपाल सिंह यादव ने मतदान से पहले सपा संरक्षक और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया, शिवपाल जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी और फर्रुखाबाद सदर से पार्टी के उम्मीदवार लुईस खुर्शीद ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया, लुईस खुर्शीद कहती हैं, ''उत्साह महसूस हो रहा है उन्होंने कहा कि मैं हर जगह गई और देखा प्रियंका गांधी की वजह से महिलाओं ने मतदान में दिलचस्पी दिखाई है'' तीसरे चरण की 59 सीटों पर वोटिंग हुई शुरू, जसवंतनगर सीट पर दांव पर शिवपाल सिंह यादव की साख पर है तो वहीं मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश और एसपी बघेल के बीच मुकाबला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए मतदान कल 10 फरवरी को
उत्तर प्रदेश : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमा, 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को वोटिंग
Leave a Reply