कोलकाता. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में 4 बदलाव किए हैं. टीम में विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है.
युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला है. आवेश टी-20 डेब्यू करने वाले भारत के 96वें खिलाड़ी बने हैं. इंदौर एक्सप्रेस का नाम से मशहूर आवेश को भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप सौंपी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत- ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
वेस्ट इंडीज- काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श.
टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर
पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम आज तीसरी भिड़ंत जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. आज होने वाले मैच में टीम मैनेजमेंट कई बदलाव भी कर सकती है. आखिरी टी-20 से विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. ऐसे में आज ऋतुराज गायकवाड को खेलते हुए देखा जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply