रायपुर. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 66 डाक्टरों को स्वास्थ्य विभाग ने बस्तर और सरगुजा के आदिवासी क्षेत्रों में संविदा नियुक्ति दी है. आदिवासी क्षेत्रों में तैनात इन डाक्टरों को हर महीने 55 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. डाक्टरों की जहां नियुक्ति की गई है, वहीं रहना होगा. कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं होगा.
दसअसल, स्वास्थ्य विभाग का आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है. यह नियुक्ति मेडिकल शिक्षा के दो साल के अनिवार्य सेवा बांड के तहत हुई है. यह सेवा अवधि उन्हें अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी. अगर ये डाक्टर संबंधित केंद्र पर ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उनसे बांड राशि की वसूली की जाएगी. उनका मेडिकल काउंसिल से पंजीयन भी रद्द हो सकता है.
बस्तर के स्वास्थ्य केंद्र बुनागांव, सानाबाल (कोंडागांव), सेंड्रा, तारलागुड़ा, मिरतुर, कोशलनार, चेरपाल, ईलमिड़ी (बीजापुर), पामेड़, ताड़ोकी, आमाबेड़ा, किसकोड़ो, कापसी, कुरेनार, परतापुर, पी.वी. 63, गोण्डाहूर (कांकेर), बारसूर, बड़े तुमनार, फरसपाल, छिंदनार, पालनार, पोटाली, सूरनार, बड़े गुडऱा, भूसारास (दंतेवाड़ा), केरलापाल, बुडदी, गादीरास, चिंतागुफा, चिन्तलनार, गोगुंडा, जगरगुंडा, गोलापल्ली, किष्टाराम, तोगपाल, गोरली, पुसपाल, कुकानार, सौतनार, इडजेपाल (सुकमा), धौणाई, कोहकामेटा, कुतूल, गारपा, हांदावाड़ा (नारायणपुर) में नियुक्ति की गई है.
इसके साथ ही सरगुजा के बलंगी, डिंडो, सबाग (बलरामपुर-रामानुजगंज), कंदरई, धरसेड़ी, चुनगढ़ी (सूरजपुर), कटगोड़ी, बोडार, कुंवारपुर, माडीसरई, बंजारीडाड (कोरिया), तमता, झिक्की, बटईकेला, दोकड़ा, कुंजारा, कुस्तुरा, सोनक्यारी, आस्टा और आरा (जशपुर) स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों को तैनात किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: रायपुर में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, छह महिलाओं की मौके पर मौत, पांच लोग घायल
छत्तीसगढ़ के कर्वधा में लग्जरी बस पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की मौत
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की टिप्पणी: पत्नी परेशान होकर मायके जाए तो तलाक नहीं, पति की अपील खारिज की
छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मियों व वकीलों के बीच विवाद, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट
Leave a Reply