बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन बीटीएससी की वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, 958 नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर की भर्ती होगी.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अनुसार, नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आयोग की ओर से आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है. आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आखिरी तारीख का इंतजार करने की बजाए आवेदन अभी ही कर डालें. आखिरी वक्त में वेबसाइट में तकनीकी समस्याएं आ जाने के चलते मुश्किल पेश आ सकती है.
वैकेंसी का डिटेल
नर्सिंग ट्यूटर- 216 पद
टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर- 742 पद
शैक्षिक योग्यता
नर्सिंग ट्यूटर- नर्सिंग ट्यूटर पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग और एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा हासिल की होनी चाहिए.
टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर- बीवीएससी और एएच की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
बीटीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीवारों को 50 रुपये जमा करने होंगे.
कैसे होगा सेलेक्शन
बीटीएससी भर्ती 2022 के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन ग्रेजुएशन या पीजी में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सऊदी अरब में बुलेट ट्रेन में महिला ड्राइवर के 30 पदों के लिए 28,000 फॉर्म भरे गए
उत्तराखंड पुलिस में इन पदों पर आवेदन करने की कल है अंतिम डेट
भारतीय नौसेना में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
नई दिल्ली: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से
ग्रेजुएट के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप B के पदों पर निकली वैकेंसी
Leave a Reply