मध्य प्रदेश: आशाराम गुरुकुल की छात्रा ने की सुसाइड, आत्महत्या का कारण अज्ञात

मध्य प्रदेश: आशाराम गुरुकुल की छात्रा ने की सुसाइड, आत्महत्या का कारण अज्ञात

प्रेषित समय :09:13:05 AM / Thu, Feb 24th, 2022

परासिया. मध्य प्रदेश के परासिया रोड स्थित आशाराम गुरुकुल में कक्षा दसवीं की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी  कर ली है. मृतक की मां ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक बेटी को परेशान किया जाता था, उसके चरित्र को लेकर गलत बात की जाती थी. उसके हंसने पर भी आपत्ति ली जाती थी.

बताया जाता है कि चार दिन पूर्व इस छात्रा ने जहर का सेवन किया था, जिसके बाद उसका उपचार नागपुर में चल रहा था, लेकिन मंगलवार की शाम इस छात्रा ने दम तोड़ दिया. छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? यह अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने बताया कि शहर के बरारीपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा शहर के परासिया रोड में स्थित संत आशाराम गुरुकुल में कक्षा दसवीं की पढ़ाई करती थी. तीन से चार दिनों पूर्व इस छात्रा ने अपने घर में जहर का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल से नागपुर ले जाया गया था. गंभीर हालत में उसे नागपुर में भर्ती कराया गया. छात्रा की बीते दिन वहां मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ कहने से इंकार कर रही है .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

8 मार्च को पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट, अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिलने के हैं आसार

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC 2019 भर्ती प्रक्रिया में 27 ओबीसी आरक्षण पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश के सारणी ताप गृह की 4 इकाईयों को बंद करने की तैयारी

मध्य प्रदेश में तीन स्थानों के नाम बदलने को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

मध्य प्रदेश में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, सरकार उठाने जा रही है कदम

Leave a Reply