अभिमनोजः पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म? यूपी का सियासी समीकरण बदल रहा है!

अभिमनोजः पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म? यूपी का सियासी समीकरण बदल रहा है!

प्रेषित समय :09:54:32 AM / Thu, Feb 24th, 2022

नजरिया. एक समय था जब बड़े-बड़े नेता बीजेपी की ओर जा रहे थे, लेकिन अब समय बदल रहा है और इसी के साथ सियासी समीकरण भी बदल रहा है, जो बता रहा है कि पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म हो रहा है?

पश्चिम बंगाल के नतीजों का यह असर हुआ है कि जहां एक ओर विपक्ष उभर कर सामने आया है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के भीतर मोदी टीम का जो एकाधिकार कायम हो गया था, वह भी कमजोर पड़ता जा रहा है!

नतीजा? जहां वरुण गांधी जैसे नेता खुलकर बयान दे रहे हैं, वहीं बीजेपी छोड़नेवाले भी बढ़ते जा रहे हैं?

खबर है कि यूपी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और उनके बेटे मयंक जोशी को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं!

हालांकि, खबरों की मानें तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बीजेपी सांसद के सपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहना था कि रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उनके बेटे की हमारे साथ मुलाकात हुई है!

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज की बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक ने मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसकी फोटो स्वयं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर की थी, लिहाजा कहा जा रहा है कि मयंक जोशी सपा का दामन थाम सकते हैं!

याद रहे, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए पूरी कोशिश की थी, इसके लिए उन्होंने यहां तक कहा था कि मयंक जोशी 2009 से काम कर रहा है और उन्होंने लखनऊ कैंट से टिकट मांगा है.

उन्होंने यह भी कहा था कि यदि बीजेपी ने प्रति परिवार केवल एक व्यक्ति को टिकट देने का निर्णय लिया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर वे अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे देंगी, परन्तु बीजेपी ने टिकट नहीं दिया.

अब सपा प्रमुख से मयंक जोशी की मुलाकात हुई है, तो माना जा रहा है कि जोशी का हृरदय परिवर्तन हो सकता है.

सियासी सयानों का मानना है कि यदि यूपी विधानसभा चुनाव बीजेपी जीत नहीं पाती है, तो मोदी टीम की पकड़ तो कमजोर होगी ही, कुछ और नेता भी बीजेपी को छोड़ सकते हैं!

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1496148034429890564

सीएम अशोक गहलोत 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे, अच्छा है, लेकिन बिजली बिल कम होना भी जरूरी!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1496515534439198722

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: 59 सीटों पर हो रहा मतदान, PM मोदी ने की वोटिंग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

अभिमनोजः निजीकरण के मुद्दे पर मौन क्यों मोदी सरकार? वरुण गांधी को तो जवाब दो!

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, मोदी के साथ टीवी पर बहस करना चाहते हैं, मतभेदों को सुलझाने का प्रस्ताव

पीएम मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर की तकलीफों को कांग्रेस ने नहीं समझा, संस्कृति और पहनावे का उड़ाते हैं मजाक

शिक्षा मिशन पर बोले पीएम मोदी- नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत की शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व कदम

Leave a Reply