मास्को. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. कीव, डोनबास खार्कि, ओडेसा समेत कई इलाकों में धमाके सुने गए. मौके पर मौजूद रिपोर्टर्स ने सोशल मीडिया पर कई विजुअल्स शेयर किए हैं जिनमें विस्फोट का गुबार देखा जा सकता है. यूक्रेन के कई इलाकों में अफरातफरी का माहौल है. कीव में लंबे जाम की सूचना है, लोग भाग रहे हैं. एयर साइरन के जरिए भी लोगों को चेतावनी दी गई.
यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर अटैक के साइरन की आवाजें गूंज रही हैं. सुबह से कई धमाके सुनाई दे चुके हैं. कीव की सड़कों पर रूस से उलटी दिशा की तरफ गाड़ियां दौड़ती दिखाई दे रहे हैं. कीव में मौजूद सीएनएन के रिपोर्टर्स के मुताबिक सुबह से कीव में लगातार धमाके सुनाई दे रहे हैं.
पूर्वी यूक्रेन के नोवोलुहांस्के में आर्टिलरी शेलिंग से बर्बाद हुए घर के सामने पैट्रोलिंग करते यूक्रेन के दो सैनिक. सोशल मीडिया पर उत्तर-पूर्व में यूक्रेन के खार्कि, दक्षिण में ओडेसा और पूर्वी डोनेट्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में विस्फोटों की खबरें भी आई हैं. लुहांस्क में एटीएम के बाहर कतार में लगे लोग. पुतिन ने जिन दो यूक्रेनी इलाकों को स्वतंत्र इलाकों के रूप में मान्यता दी है, उनमें से यह भी एक है. यहां रूसी सेना भेजे जाने का आदेश हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-व्लादिमीर पुतिन ने किया युद्ध का खुला ऐलान, यूक्रेन में किसी भी वक्त घुसेगी रूसी सेना
रूस-यूक्रेन विवाद: यूक्रेन के मारियुपोल में हुए धमाके, रूसी सैनिकों की गोलीबारी की आशंका
रूस-यूक्रेन में युद्ध हुआ तो भारत में महंगी हो जाएंगी कई चीजें
अमेरिका और ब्रिटेन के बाद अब जापान ने भी लगाए रूस पर प्रतिबंध
यूएसए ने कहा- पुतिन की जिद से अब जंग का खतरा, यूके ने रूस के 5 बैंकों को बैन किया
Leave a Reply