मध्य प्रदेश : विदिशा में यूक्रेन से छात्रा को वापस लाने के नाम पर मां से ठगे 42 हजार

मध्य प्रदेश : विदिशा में यूक्रेन से छात्रा को वापस लाने के नाम पर मां से ठगे 42 हजार

प्रेषित समय :12:10:44 PM / Fri, Feb 25th, 2022

विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले  में एक व्यक्ति ने पीएमओ से होने का दावा कर मेडिकल की छात्रा को यूक्रेन से वापस लाने का वादा कर उसकी मां से 42 हजार रुपए की ठगी कर ली है. हैरानी की बात यह है कि जब शिकायतकर्ता महिला ने यूक्रेन में फंसी बेटी की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन किया तो उसे कथित तौर पर यूक्रेन के पुलिस थाने से संपर्क करने के लिए कहा गया. महिला वैशाली विल्सन ने गुरुवार शाम को यहां कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वैशाली ने बताया कि अपना नाम प्रिंस बताने वाले एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और दावा किया कि वो प्रधानमंत्री कार्यालय से बोल रहा है. उसने मुझसे कहा कि वह मेरी बेटी सृष्टि को यूक्रेन से भारत में लाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा, मेरे मोबाइल फोन पर टू कॉलर ऐप ने भी उसका नंबर पीएमओ के रुप में दिखाया. विल्सन ने कहा, उसने यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही मेरी बेटी और उसकी एक दोस्त के लिए टिकट की व्यवस्था करने के लिए 42 हजार रुपये की मांग की. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे मोबाइल बैंकिंग द्वारा रुपये भेजने के बाद व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया

वैशाली का कहना है कि प्रिंस ने पहले कहा था कि बुधवार दोपहर 4 बजे आपको टिकट भेज दूंगा. 4 बजे बोला कि 5 बजे भेजूंगा, फिर 8 बजे और गुरुवार दोपहर 2 बजे टिकट भेजने की बात कही. प्रिंस का मोबाइल नंबर चालू था, लेकिन बाद में उसने नंबर बंद कर दिया. वैशाली का कहना है कि प्रिंस ने 2 अलग-अलग अकाउंट में तीन बार में रुपए मंगाए थे, लेकिन अभी तक टिकट नहीं दिया.

विल्सन की बेटी किव मेडिकल यूनिवर्सिटी में पांचवे साल की छात्रा हैं. विल्सन खुद जिले के एक अस्पताल से जुड़े ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन का काम करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ठगे जाने से पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी बेटी को भारत वापस लाने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन हेल्पलाइन बात करन वाले व्यक्ति ने उनसे यूक्रेन के पुलिस थाने से संपर्क करने के लिए कहा.

विदिशा कोतवाली थाने के निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि धोखाधड़ी के मामले में जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. मालूम हो कि रूस ने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरु कर किया है जिसके विद्यार्थियों सहित कई भारतीय यूक्रेन में फंस गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन में फंसी जबलपुर की दो बेटियां, एमपी के 27 स्टूडेंट घर वापसी के लिए बैचेन, परिजन चितिंत

एमपी की बेटी यूक्रेन में फंसी, टिकट दिलाने के नाम पर मां के साथ 42 हजार की ठगी

एमपी के इस जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही बैंक ऑफ न्यूयार्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने की आत्महत्या

एमपी के इस जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही बैंक ऑफ न्यूयार्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने की आत्महत्या

एमपी में स्थाई रूप से विच्छेदित कनेक्शन के पुनर्संयोजन के लिये विशेष योजना 2022: ऊर्जा मंत्री

Leave a Reply