एमपी की बेटी यूक्रेन में फंसी, टिकट दिलाने के नाम पर मां के साथ 42 हजार की ठगी

एमपी की बेटी यूक्रेन में फंसी, टिकट दिलाने के नाम पर मां के साथ 42 हजार की ठगी

प्रेषित समय :19:02:57 PM / Thu, Feb 24th, 2022

पलपल संवाददाता, विदिशा. यूक्रे न पर रुस द्वारा हमला किए जाने के बाद फंसे भारतीय स्टूडेंट के परिजनों की चिंता बढ़ गई है, वे किसी भी तरह से अपने बच्चों को वापस बुलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. जिसका फायदा उठाने के लिए ठग भी सक्रिय हो गए है. ऐसा ही एक मामला एमपी के विदिशा का सामने आया है, विदिशा में रहने वाली छात्रा सृष्टि विल्सन कीव में फंस गई, जिसे वापस बुलाने के लिए मां वैशाली परेशान रही, इस बीच एक व्यक्ति ने पीएम आफिस से कॉल करने का कहकर टिकट दिलाने के नाम पर 42 हजार रुपए ठग लिए. रुपयों की ठगी होने पर वैशाली विल्सन ने विदिशा के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

अपनी बेटी सृष्टि को भारत वापस बुलाने के लिए मां वैशाली विल्सन परेशान रही, इस बीच प्रिंस गाबा नामक युवक ने वैशाली को फोन करते हुए कहा कि पीएम आफिस से बोल रहा हूं. आपकी बेटी यूके्रन में फंसी है, चिंता न करके अगर कोई और परिचित भी यूक्रे न में फंसा हो तो बताइए, सबकी टिकट कराकर भारत बुला लिया जाएगा, बेटी को भारत बुलाने के लिए मां वैशाली ने तत्काल अपने एकाउंट से 42 हजार रुपए प्रिंस गाबा के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद प्रिंस गाबा नामक युवक ने फोन उठाना बंद कद दिया, बाद में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. अपने साथ हुई ठगी से घबराई वैशाली विल्सन ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी है, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर प्रिंस नामक ठग की तलाश शुरु कर दी है. गौरतलब है कि वैशाली ने इसके पहले सीएम हैल्प लाइन में फोन करके मदद मांगी थी तो जबाव मिला था कि यूक्रेन की पुलिस से संपर्क करिए, एमपी का कोई मामला हो तो बताइएं. बेटी को वापस लाने के लिए मां वैशाली हर संभव प्रयास कर रही है, हर उस दरवाजे को खटखटा रही है जहां से उन्हे उम्मीद है कि बेटी को वापस लाने में मदद मिल सकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने सरकार ने बनाया खास प्लान, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

यूक्रेन पर हमले के बीच NATO का बड़ा फैसला, रूस के खिलाफ कार्रवाई की पहल शुरू - लातविया पहुंची अमेरिकी सेना

कई दिशाओं से घुसी रूसी सेना, लगातार हो रही बमबारी, यूक्रेन ने पीएम मोदी से की दखल की मांग

रूस-यूक्रेन विवाद: कई इलाकों में धमाके, विस्‍फोटों का गुबार, यूक्रेन के कई इलाकों में अफरातफरी

यूक्रेन से भारतीयों की एक और खेप स्वदेश पहुंची, 182 भारतीय उतरे नई दिल्ली

Leave a Reply