काबुल. रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज दूसरा दिन है. लड़ाई के पहले दिन यूक्रेन में 137 लोगों की मौत हुई है, जिसमें आम नागरिकों के अलावा 10 सैन्य अधिकारी शामिल हैं. यूक्रेन ने भी अपनी तरफ से रूस के सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. रिपोर्ट्स से पता चला है कि रूस के सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गए हैं. इस संकट को लेकर दुनियाभर के देशों ने प्रतिक्रिया दी है. अफगानिस्तान की सत्ता पर बीते साल काबिज होने वाले तालिबान की तरफ से भी बयान जारी किया गया है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए है और नागरिकों के हताहत होने की संभावना को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बयान की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें लिखा है, अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात यूक्रेन की स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए है और आम नागरिकों के हताहत होने से चिंतित है. इस्लामिक अमीरात दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करता है. बता दें ये वही तालिबान ने जो लाखों लोगों का खून बहाने के बाद अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ है.
तालिबान ने अपने बयान में आगे कहा है, सभी पक्षों को ऐसी स्थिति लाने से बचना चाहिए, जिससे हिंसा तेज हो सकती है. अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात तटस्थता की अपनी विदेश नीति के अनुरूप, संघर्ष कर रहे दोनों पक्षों से बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से संकट को हल करने का आह्वान करता है. अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात दोनों पक्षों से यूक्रेन में रह रहे अफगान छात्रों और प्रवासियों के जीवन की सुरक्षा पर ध्यान देने का आह्वान भी करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तालिबानियों ने दो पत्रकारों को किया गिरफ्तार, अफगान मीडिया नेटवर्क ने की पुष्टि
अफगानिस्तान में जातीय समूहों के बीच शुरू हुई लड़ाई, तालिबान ने लोकतंत्र को ठहराया जिम्मेदार
अपनी बुराई सुनकर भड़का तालिबान, काबुल के प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, बेटी ने लगाई रिहाई की गुहार
अब ISIS से भिड़ने की तैयारी में तालिबान! सेना में शामिल कर रहा आत्मघाती दस्ते
अफगानिस्तान: तालिबान ने जब्त की 3,000 लीटर शराब काबुल नहर में बहा दी
Leave a Reply