ब्रिटेन के कोबरा वॉरियर अभ्यास में शामिल नहीं होगी भारतीय वायुसेना

ब्रिटेन के कोबरा वॉरियर अभ्यास में शामिल नहीं होगी भारतीय वायुसेना

प्रेषित समय :11:48:05 AM / Sat, Feb 26th, 2022

नई दिल्‍ली. भारत ने ब्रिटेन में होने वाली कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज 2022 से बाहर निकलने का फैसला किया है. भारतीय वायुसेना ने शनिवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सेना ने इस फैसले का बड़ा कारण ताजा घटनाक्रम बताया है. खास बात है कि इस अभ्यास में भारत लड़ाकू विमान तेजस के साथ शामिल होने जा रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार वायु सेना ने कहा था कि यह अभ्यास तेजस विमान को अपनी ताकत प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध कराएगा.

वायुसेना ने ट्वीट किया, ताजा घटनाओं को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने यूनाइटेड किंगडम में बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास कोबरा वॉरियर 2022 में अपने विमान तैनात नहीं करने का फैसला किया है. भारत की ओर से 5 हल्के लड़ाकू विमान तेजस शामिल होने वाले थे. वायुसेना ने बुधवार को कहा कि कोबरा वारियर 22 अभ्यास का लक्ष्य अभियानगत अवसर मुहैया करना और भाग ले रही वायु सेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ गतिविधियां साझा करना है.

ब्रिटेन के वडिंगटन में होने वाला यह सैन्य कार्यक्रम 6 मार्च से शूरू होकर 27 मार्च तक चलेगा. ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के अलावा सऊदी अरब, बेल्जियम और स्वीडन भी शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोबरा वॉरियर ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स (RAF) की तरफ से एक दशक से कराया जा रहा सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है.

IAF ने पहले जानकारी दी थी कि पांच तेजस विमान ब्रिटेन जाएंगे. इस प्रक्रिया में वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर 3 और दो C-130J सहायता करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के कुछ मित्र देशों ने तेजस में दिलचस्पी दिखाई है और भारत भी इसे निर्यात करने की इच्छा रखता है. लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की तरफ से कम डिलीवरी के चलते निर्यात को लेकर चर्चा नहीं हो सकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में राहत: मास्क नहीं पहना तो 2000 नहीं, अब 500 रुपये का कटेगा चालान

DDMA की बैठक में बड़ा फैसला, दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध खत्म

दिल्ली सरकार ने यूरोप की तर्ज पर बनी दिल्ली फिल्म पॉलिसी-2022 को दी मंजूरी

11 साल की मासूम से प्यार हो तो भी कैसे बन सकते हैं शारीरिक संबंधः दिल्ली हाईकोर्ट

Leave a Reply