मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस एनकाउंटर की घटना सामने आई है. घटना शनिवार देर रात की है. दरअसल, पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले के नगर थाना क्षेत्र के बीबी कॉलेजिएट से समीप पहुंची थी. लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी को गोली लग गई. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बीते दिनों पान मसाला कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को पता चला कि हत्या का मुख्य आरोप जिले के नगर थाना क्षेत्र में मौजूद है, ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई. इसी बीच पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. ऐसे में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा. घायल अपराधी ही ने ही हत्या में शूटर की भूमिका निभाई थी.
जानकारी अनुसार पुलिस को ये सूचना मिली थी कि हत्यारा देर रात बीबी कॉलेजिएट के पास अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बना रहा है. ऐसे में पुलिस ने उनको घेरने की कोशिश की. इसी दौरान एनकाउंटर की घटना हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह का इतिहास खंगालने में जुट गई है. पुलिस की मानें तो वर्चस्व की लड़ाई में पान मसाला कारोबारी की हत्या कराई गई थी. इस बाबत अपराधियों को सुपारी दी गई थी. पान मसाला के कारोबार में व्यापारियों द्वारा ब्लैक मनी के रूप में मोटी रकम लगाई जाती है. इसी वजह से हत्या हुई है.
घटना के संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शूटर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया है. जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- शराबबंदी के बाद मुझे भी लग रहा था कि कहीं सरकार गिर न जाए
यूक्रेन से भारत लौटने वाले बिहार के लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी नीतीश सरकार
बिहार: बीजेपी MLA का विवादस्पद बयान, कहा-मुसलमानों से छीना जाए वोटिंग अधिकार
Leave a Reply