दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा बेस में रविवार की दोपहर एक 7 वर्षीय बालक खेत में मौजूद बोरवेल में गिर गया. उसे निकालने के लिए ग्रामीणों सहित प्रशासनिक अमला भी ग्राम पहुंच रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा बेस में नथिया के खेत में खुले बोरवेल में उसका बच्चा 7 वर्षीय प्रियांश गिर गया. इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों की लगी ग्रामीण एकत्रित होकर उसे निकालने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. बच्चा बोरवेल में 10 से 15 फीट की गहराई में फंसे होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक स्तर पर लगी वैसे ही पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई. वहां पहुंचकर बालक को निकालने के प्रयास में जुट गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गेहूं खरीदने की तैयारियों में जुटी मध्य प्रदेश सरकार, रजिस्ट्रेशन और पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश में LKG-UKG से होगी संस्कृत की पढ़ाई, जानें सरकार का क्या है पूरा प्लान
मध्य प्रदेश: बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम हारा जिंदगी की जंग, 16 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Leave a Reply