उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में 16 घंटों से बोरवेल फंसा 4 साल का मासूम गौरव जिंदगी की जंग हार गया. शुक्रवार सुबह 4 बजे NDRF की टीम ने जैसे ही मासूम को बोरवेल से बाहर निकाला तो उसमें जान नही थी. इस घटना से न सिर्फ इलाके में शोक की लहर फैल गई बल्कि रेस्क्यू टीम और अफसरों को भी गहरा आघात लगा है. बच्चे के परिजन सदमे में हैं.
गौरतलब है कि उमरिया जिले के बड़छड़ गांव में गुरुवार को मासूम गौरव खेलते हुए खेत तक पहुंच गया था. यहां अचानक वह खुले पड़े बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया और सबसे पहले बच्चे के लिए बोर में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. इसके बाद 3-4 जेसीबी मशीनों के जरिये बोर के समानांतर खुदाई का काम शुरू किया गया. ये खुदाई 16-17 घंटे तक लगातार चली.
जानकारी के मुताबिक, मासूम गौरव के रेस्क्यू के लिए स्थानीय टीम के साथ के साथ-साथ जबलपुर से SDERF और वाराणसी से NDRF की टीम बुलाई गई. लेकिन सारी कवायद के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने बताया कि मासूम की मौत 8 से 10 घन्टे पहले ही हो चुकी थी, लेकिन रेस्क्यू टीम ने आस नहीं छोड़ी थी. बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बरही भेजा गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों की मानें तो पानी मे डूबने और सांस रुकने की वजह से उसकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में भी मध्य प्रदेश के छत्तरपुर में डेढ़ साल की नन्हीं बच्ची दिव्यांशी कुशवाह 15 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 10 घंटे चलाया गया. प्रशासन ने उसे सुरक्षित निकाल लिया था. यह घटना छतरपुर के दौनी गांव में हुई थी. मासूम को निकालने के लिए सेना और प्रशासन ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. बच्ची को बोरवेल से निकालने के बाद पास के अस्पताल नौगांव भेजा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश: आशाराम गुरुकुल की छात्रा ने की सुसाइड, आत्महत्या का कारण अज्ञात
मध्य प्रदेश: पन्ना की खदान में एक शख्स को मिला 26.11 कैरेट का हीरा, इतने करोड़ है इसकी कीमत
8 मार्च को पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट, अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज मिलने के हैं आसार
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC 2019 भर्ती प्रक्रिया में 27 ओबीसी आरक्षण पर लगाई रोक
मध्य प्रदेश के सारणी ताप गृह की 4 इकाईयों को बंद करने की तैयारी
Leave a Reply