यूपी चुनाव: दोपहर तक 35% वोटिंग, अयोध्या-चित्रकूट में सबसे ज्यादा मतदान

यूपी चुनाव: दोपहर तक 35% वोटिंग, अयोध्या-चित्रकूट में सबसे ज्यादा मतदान

प्रेषित समय :15:17:07 PM / Sun, Feb 27th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में अवध और पूर्वांचल के 12 जिलों की 61 सीटें दांव पर हैं. 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकूट में 38.99 फीसदी हुई. अयोध्या में 38.79 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग प्रयागराज में हुई जहां 30.56 फीसदी वोट पड़े. प्रतापगढ़ में 1 बजे तक 33.72 फीसदी वोटिंग हुई है. सुल्तानपुर में 1 बजे तक 34.85 फीसदी वोटिंग हुई है. चित्रकूट में 1 बजे तक 38.99 फीसदी वोटिंग हुई है. श्रावस्ती में 1 बजे तक 36.56% वोटिंग हुई है.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर, समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्ता दल के दबंगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की जा रही है और फर्जी वोटिंग भी कराई जा रही है.

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पांचवें चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश की 45 जिलों की 231 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं. शेष चरणों के लिए आज के बाद तीन और सात मार्च को शेष चरणों का मतदान होना है तथा मतगणना 10 मार्च को होगी. पांचवें चरण के लिए आज रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश और बिहार में सोलर माइक्रोग्रिड लगाने के लिए जारी हुई अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय मदद

यूपी में सेकेंड फेज की 55 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी की अपील- पहले वोट, योगी का बयान- उत्तर प्रदेश में मुकाबला 80 V/S 20

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए मतदान कल 10 फरवरी को

Leave a Reply