बुडापेस्ट. रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का 'ऑपरेशन गंगा' जारी है. सोमवार सुबह तड़के 6:30 बजे ही एयर इंडिया की पांचवी फ्लाइट 249 भारतीय नागरिकों को लेकर यूक्रेन से दिल्ली पहुंची थी. इसके बाद करीब 11:30 बजे छठी फ्लाइट भी भारत के लिए उड़ान भर चुकी है. ये छठी फ्लाइट बुडापेस्ट से 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली आ रही है.
ये जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी. विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय नागरिकों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, बुडापेस्ट से छठी ऑपरेशन गंगा उड़ान. 240 भारतीय नागरिकों की दिल्ली वापसी. निकासी के प्रयास सतत दृढ़तर. भारत सरकार ने 26 फरवरी से 'ऑपरेशन गंगा' अभियान की शुरुआत की थी. तब से अबतक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस आ चुके हैं. इस छठी फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही ये संख्या 1396 हो जाएगी. हालांकि एक दिन पहले भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का कहा था कि भारत ने यूक्रेन से अपने करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. उनमें से 1,000 लोगों को हंगरी और रोमानिया के रास्ते चार्टर्ड विमानों से घर लाया जा चुका है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर सोमवार को एक हाई लेवल बैठक की. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे ताकि वहां फंसे छात्रों के बचाव कार्य में मदद की जा सके. ये मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में जा रहे हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का आज पांचवा दिन है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ रूस की सेना का 5 किमी लंबा काफिला तेजी से बढ़ रहा है. कीव पर रूस की सेना की कब्जे की तैयारी है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में अबतक 116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल हुए हैं. हालांकि मंत्रालय की ओर से नहीं बताया गया कि अबतक कितने सैनिक मारे गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मेरी हत्या कराना चाहते हैं पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति का आरोप, कीव में एयर अलर्ट
रूस-यूक्रेन जंग पर UNGA में आयोजित होगा आपातकालीन विशेष सत्र, UNSC में फिर वोटिंग से बाहर रहा भारत
Leave a Reply