सड़क पर एक्सीडेंट और चालान से बचाएगा गूगल मैप

सड़क पर एक्सीडेंट और चालान से बचाएगा गूगल मैप

प्रेषित समय :09:30:04 AM / Tue, Mar 1st, 2022

गूगल मैप ने हमारे सफर को बहुत ही आसान बना दिया है. अब बस जब भी मूड़ करे निकल पड़ो सुहाने सफर के लिए. रास्ता बताएगा आपकी पॉकेट का साथी गूगल मैप. Google Maps की मदद से बिना इधर-उधर भटके जहां जाना हो वहां तक पहुंचना आसान हो जाता है. गूगल मैप केवल आपको रास्ता ही नहीं बताता बल्कि कई और कामों में भी मदद करता है. यह फीचर न सिर्फ आपकी ड्राइविंग को महफूज करता है बल्कि आपका चालान कटने से भी बचाता है. लेकिन जानकारी की कमी के चलते इस फीचर का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं.

गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग

गूगल मैप्स में एक फीचर छिपा है वह है- गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग. गाड़ी चलाने के दौरान जब आप ज्यादा तेज गाड़ी चलाते हुए स्पीड लिमिट को क्रॉस करेंगे तो यह फीचर आपको अलर्ट करेगा कि आपकी गाड़ी की स्पीड तय लिमिट से ज्यादा है. इसके लिए स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आने लगता है. अलर्ट मिलते ही आप गाड़ी की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं.
आजकल महानगरों में जगह-जगह स्पीड कैमरे लगे रहते हैं जो ओवर स्पीड वाहनों की फोटो क्लिक करके ऑटोमैटिक चालान काटकर घर भेज देते हैं.

एक्सीडेंट से भी बचाव

सड़क दुर्घटना के ज्यादार मामले बहुत अधिक स्पीड के कारण होते हैं. गूगल मैप्स का ओवर स्पीड लिमिट वॉर्निंग की मदद से आपकी स्पीड कंट्रोल में रहेगी और दुर्घटना के चांस काफी हद तक कम हो जाएंगे. जब आप इस फीचर के साथ नेविगेशन यूज करते हुए ड्राइविंग करते हैं तो यह आपकी स्पीड बताने के साथ ही ओवर स्पीड होने पर इंडिकेशन भी देता है. इस क्रम में गूगल मैप का स्पीडोमीटर रंग बदलता है और आपको खतरे का इशारा करता है. यह रंग बदलने वाला संकेत आपको स्क्रीन पर ट्रैवेल टाइम ड्यूरेशन के ऊपर बाएं कोने में स्पीड लीमिट सेक्शन में दिखेगा.

कैसे करें इस्तेमाल

गूगल मैप्स के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना गूगल मैप एप्लीकेशन खोलें. यहां दाईं और ऊपर की तरफ बने प्रोफाइल फोटो के सेक्शन में जाएं. यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर जाएं और स्पीड लिमिट बटन को ऑन कर दें. इसे ऑन करते ही स्पीडोमीटर फीचर काम करने लगेगा और आपको नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल को इंदौर के लड़के का रिसर्च पसंद आया, 65 करोड़ रु. का इनाम दे दिया

Gmail के नए लुक में मिलेगा चैटिंग, मीटिंग और गूगल स्पेस के ऑप्शन

शीतकालीन ओलंपिक 2022 का शुभारंभ, गूगल ने बनाया डूडल

Gmail के नए लुक में मिलेगा चैटिंग, मीटिंग और गूगल स्पेस का ऑप्शन, जीमेल लाने वाला है नया डिजाइन

गूगल ने 73वें गणतंत्र दिवस पर बनाया यह खास डूडल

Leave a Reply