नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज बुधवार 2 मार्च को भी रूस यूक्रेन संकट का असर देखने को मिला और प्रमुख इंडेक्स आज एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 778 अंक की गिरावट के साथ 55469 के स्तर पर और निफ्टी 188 अंक की गिरावट के साथ 16606 के स्तर पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है और दूसरी तरफ मेटल स्टॉक में तेज खरीदारी दर्ज हुई है. बाजार में आज की गिरावट कच्चे तेल में आई तेजी की वजह से महंगाई दर पर पडऩे वाले असर को देखते हुए दर्ज हुई है. हालांकि ऑयल एंड गैस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक्स में आई बढ़त की मदद से बाजार कारोबार के शुरुआत में आए नुकसान को कम करने में भी सफल भी रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर बड़ी खबर, आयकर विभाग का 25 ठिकानों पर छापा
रूस अब डॉलर, पाउंड और यूरो का नहीं कर सकेगा कारोबार, अमेरिका ने लगाया बैन
ट्रकों की हड़ताल ने रोका कनाडा-अमेरिका के बीच कारोबार, ऑन्टैरियो में आपातकाल
Leave a Reply