कानपुर. धनकुबेर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. पीयूष जैन के तार अब पश्चिम बंगाल के एक सुपारी तस्कर से जुड़े हैं. आयकर विभाग की टीम ने सिलीगुड़ी के सुपारी कारोबारी नारायण अग्रवाल के 25 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं. आयकर विभाग की टीम पीयूष जैन के संपर्क की तलाश करते हुए सिलीगुड़ी पहुंची है. पीयूष जैन के घर पर आयकर विभाग की टीम ने पिछले साल छापा मारा था. आईटी
टीम ने कन्नौज के धनकुबेर इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर के आनंदपुरी स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे. पीयूष जैन के कन्?नौज स्थित आवास पर भी छापा मारा गया था. इत्र कारोबारी के पास से इतना पैसा बरामद किया गया कि आयकर टीम को रुपये गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी थी. पीयूष जैन के पास से कुल तकरीबन 257 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे.
दरअसल, कुछ महीने पहले अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने कानपुर से पान मसाला लेकर जा रहे चार ट्रक पकड़े थे. इन ट्रकों में पान मसाले के साथ रुपये भी बरामद हुए थे. इसके बाद पान मसाला कारोबारियों के यहां छापेमारी शुरू हुई. दिसंबर 2021 में डीजीजीआई की टीम ने पान मसाला कारोबारियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस दौरान पता चला कि ज्यादातर बड़े कारोबारियों के यहां बनने वाले पान मसाले में मिलाने के लिए इत्र की खरीदारी पीयूष जैन से की जाती थी. इस मामले में जब महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) की टीम पीयूष जैन के घर छापा मारने पहुंची तो अधिकारियों को दीवार के रूप में बनी अलमारियों से रुपये मिले थे.
23 किलो सोने की ईंट
कालेधन के कुबेर के रूप में चर्चा में आए कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से बरामद सोने की ईंटों को लेकर एजेंसी को शक हुआ था कि इनकी तस्करी की गई है. जीएसटी इंटेलिजेंस को शक था कि पीयूष जैन के घर से जो 23 किलो सोने की ईंट या बिस्किट बरामद हुए हैं, वे दुबई से लाए गए हैं. इसलिए पीयूष जैन की अकूत संपत्ति के तार गोल्ड स्मगलिंग से भी जुड़े होने का शक पैदा हो गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः क्या यूपी में बसपा उम्मीद की किरण है बीजेपी के लिए?
यूपी के कानपुर मेंखाट पर लेटे देवर का भाभी ने काटा प्राइवेट पार्ट, भेजा गया अस्पताल
यूपी के इटावा में दूल्हे को विग पहने देख बेहोश हुई दुल्हन, शादी से किया इन्कार
यूपी की पॉलिटिक्स में हुई आदित्य ठाकरे की एंट्री, योगी सरकार पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप
अभिमनोजः पीएम मोदी का सियासी जादू खत्म? यूपी का सियासी समीकरण बदल रहा है!
Leave a Reply