जबलपुर के मदन महल में निरस्त 8 ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू, इन ट्रेनों का भी शीघ्र शुरू होगा संचालन, मिलेगी सुविधा

जबलपुर के मदन महल में निरस्त 8 ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू, इन ट्रेनों का भी शीघ्र शुरू होगा संचालन, मिलेगी सुविधा

प्रेषित समय :19:38:16 PM / Wed, Mar 2nd, 2022

जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेल मंडल के मदनमहल स्टेशन पर निरस्त 8 ट्रेनों का स्टॉपेज अब फिर से शुरू हो गया है. स्टेशन पर ट्रैक और फुट ओवरब्रिज का काम पूरा होने के बाद रेलवे प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. अब यात्रियों को जबलपुर मुख्य स्टेशन पर जाने से निजात मिलेगी.
रेल प्रशासन के मुताबिक मदनमहल प्लेटफार्म नंबर एक पर बिछाई जा रही लूप लाइन और प्लेटफार्म नंबर एक से चार पर जाने के लिए बनाए जा रहे नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण के कारण तीन महीने पहले 8 ट्रेनों का स्टॉपेज निरस्त किया गया था. निर्माणाधीन कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ने निरस्त ट्रेनों का स्टॉपेज अब फिर से शुरू कर दिया है.

इन गाडिय़ों का शुरू हुआ स्टॉपेज

रेलवे के मुताबिक राजेंद्रनगर पटना से कुर्ला जाने वाली ट्रेन 13201 जनता एक्सप्रेस, दुर्ग से चलकर भोपाल जाने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस, जबलपुर से यशवंतपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन 12494, जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर से नागपुर जाने वाली 12160 अमरावती एक्सप्रेस, जबलपुर से इंदौर जाने वाली 22192 ओवरनाइट एक्सप्रेस, बिलासपुर से इंदौर जाने वाली 18234 नर्मदा एक्सप्रेस और गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली काशी एक्सप्रेस 15018 का ठहराव शुरू हो गया है.

जल्द ही इन ट्रेनों का होगा संचालन

मदन महल विस्तारीकरण में ट्रैक व प्लेटफार्म का कार्य पूरा होते ही पूर्व में मदनमहल से संचालित हो चुकी चित्रकूट एक्सप्रेस सहित नैनपुर रूट की कुछ ट्रेनों का संचालन यहां से शुरू किया जा सकता है. इससे मुख्य स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम होगा. यात्रियों को भी मुख्य स्टेशन जाने से निजात मिलेगी. रेलवे प्रशासन पिंक स्टेशन मदनमहल को भी संवारने में जुटा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में आईएसबीटी से बनेगा फ्लाई ओवर, दीनदयाल चौक से कटंगी-पाटन बायपास को जोड़ेगा

जबलपुर की तम्बाखू गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा, 9 लाख की नकली तम्बाखू बरामद

जबलपुर की तम्बाखू गोदाम में दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा, 9 लाख की नकली तम्बाखू बरामद

Leave a Reply