यूक्रेन में भारतीय छात्रों ने ट्रेन की 1 सीट के लिए 15 हजार में बेचा iPad

यूक्रेन में भारतीय छात्रों ने ट्रेन की 1 सीट के लिए 15 हजार में बेचा iPad

प्रेषित समय :09:45:09 AM / Thu, Mar 3rd, 2022

खारकीव. रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों  और खासतौर से छात्रों को निकालने की जद्दोजहद जारी है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सुरक्षित बाहर निकाले जाने तक छात्रों को जीवित रहने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. नौबत यहां तक भी आई कि ट्रेन की एक सीट हासिल करने के लिए छात्र को अपना आईपैड तक बेचना पड़ा. इसके अलावा विदेश में चुनौतियों से जूझ रहे छात्र बताते हैं कि ट्रेन में जगह से लेकर कई अन्य स्थानों तक यूक्रेनवासियों को तरजीह दी जा रही है.

एक 19 वर्षीय छात्र ने बताया कि वे मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में थे. वे बताते हैं कि मेट्रो के अंदर भी स्थिति हर समय सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘एक महिला ने अपना पैर गंवा दिया और सिर में चोटें आईं. वहां बहुत सारा खून था. भारतीय मेडिकल छात्रों से मदद मांगी गई. बाद में हम एक घंटा चलने के बाद वोक्जल पहुंचे.’

उन्होंने बताया, ‘कल मेरे एक सीनियर ने अपना आईपैड बेच दिया और ट्रेन में एक सीट के लिए 6000 यूएएच (करीब 15 हजार रुपये) चुकाए.’ राज खारकीव स्टेट जूवेटरिनरी एकेडमी से पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी, ‘शुरुआत में हमारे एजेंट्स ने हमें मेट्रो स्टेशन या बंकर में कवर लेने के लिए कहा. हमें बंकर नहीं मिल सका, तो हम दस्तावेजों के साथ नजदीकी मेट्रो स्टेशन के लिए भागे. यह मेरा 7वां दिन है और हम अभी भी रूस के जरिए निकाले जाने के लिए दूतावास का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह खारकीव के नजदीक 42 किमी पर है.’
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने की भारत की तारीफ, सीनेटर ने दोस्ती के लिए जताया मोदी का आभार

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर : सोना और चांदी के रेट में जोरदार उछाल, इतना पहुंच गया भाव

यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत, पंजाब के रहने वाले चंदन जिंदल ने ब्रेन स्ट्रोक से दम तोड़ा

लेडी गागा ने किया यूक्रेन का सपोर्ट, बोलीं- 'मेरी पूरी सहानुभूति उनके साथ है'

यूक्रेन में रूसी सेना के साथ जंग नहीं करेगा अमेरिका, रूस के लिए US का एयरस्पेस बंद: जो बाइडन

Leave a Reply