कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा में पकड़ा, हड़कम्प

कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा में पकड़ा, हड़कम्प

प्रेषित समय :19:20:06 PM / Fri, Mar 4th, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पदस्थ एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार 4 मार्च को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इतने बड़े अधिकारी पर कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प की स्थिति है.

इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी नारायण पिता स्व. गंगाराम विश्वकर्मा 46 वर्ष निवासी एमरॉल्ड सिटी भोपाल ने जबलपुर एसपी लोकायुक्त संजय साहू सेे शिकायत की थी कि छिंदवाड़ा में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री राहुल मेश्राम उनका बिल पास नहीं कर रहे हैं. दो लाख  80 हजार रुपए के बिल को पास करने के लिए 4 प्रतिशत की रिश्वत ईनाम के तौर पर मांग रहे हैं. इस शिकायत पर एसपी श्री साहू ने डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं अन्य स्टाफ की टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. आज 4 मार्च शुक्रवार को टीम सुनियोजित तरीके से छिंदवाड़ा कार्रवाई करने पहुंची, वहां पर जैसे ही कार्यपालन यंत्री राहुल मेश्राम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही टीम ने उन्हें पकड़ लिया. देर शाम तक हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय में जांच जारी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा: कार पलटने से 2 लोगों की मौत, चार घायल

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शासन नहीं दे रहा अभियोजन की अनुमति, हाई कोर्ट में याचिका दायर

गेहूं खरीदने की तैयारियों में जुटी मध्य प्रदेश सरकार, रजिस्ट्रेशन और पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव

Leave a Reply