दिग्गज क्रिकेटर, लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

दिग्गज क्रिकेटर, लेग स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

प्रेषित समय :20:01:58 PM / Fri, Mar 4th, 2022

एडीलेड. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया. फॉक्स न्यूज के मुताबित उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. 52 साल के वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए हैं. वनडे में उन्होंने 293 विकेट लिए.

भारत के खिलाफ 1992 में किया था डेब्यू, 2007 में रिटायर हुए थे

शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही 2007 में खेला था. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत को आज दोहरी दुखद खबर का सामना करना पड़ा है. पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर राड मार्च के निधन की खबर आई थी और अब शेन वार्न के निधन की खबर से क्रिकेट जगत को बड़ा धक्का लगा है. खबर है कि शेन वार्न छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड गए हुए थे और वही हार्टअटैक से उनका निधन हो गया. अपने 15 साल के क्रिकेट कॅरियर के दौरान शेन वार्न ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की थीं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हासिल किए थे जबकि वनडे में उन्होंने 293 विकेट चटखाए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खेल के मैदान के जरिए हमारे समाज को दिखाती फिल्म-झुंड

रेलवे ग्राउण्ड पर सुख-सुविधा एवं खेलों के प्रोत्साहन हेतु डबलूसीआरईयू ने दिये सुझाव

खेत में खेलते खेलते बोरवेल में गिरा मासूम, 20 फीट नीचे फंसा

Leave a Reply